Advertisement

पहले रैंप वॉक, अब कैंसर से जूझ रहीं हिना खान इवेंट में पहुंचीं, पिंक कश्मीरी सूट में जमकर दिए पोज

नई दिल्ली: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने हाल ही में अपने ब्राइडल रैंप वॉक से सभी को हैरान कर दिया. अब एक्ट्रेस एक इवेंट में पहुंचीं जहां वह अपना पटोला लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं. हिना खान हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं. इस दौरान वह ट्रेडिशनल लुक में नजर […]

Advertisement
पहले रैंप वॉक, अब कैंसर से जूझ रहीं हिना खान इवेंट में पहुंचीं, पिंक कश्मीरी सूट में जमकर दिए पोज
  • September 22, 2024 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने हाल ही में अपने ब्राइडल रैंप वॉक से सभी को हैरान कर दिया. अब एक्ट्रेस एक इवेंट में पहुंचीं जहां वह अपना पटोला लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं. हिना खान हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं. इस दौरान वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं जहां उन्होंने जमकर पोज दिए. इसके अलावा टीवी और बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे भी महफिल सजाते नजर आए. इवेंट में हिना खान पिंक कश्मीरी पटियाला सूट में नजर आईं. इसे एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था. कर्ली हेयर विग और मैचिंग हैवी ईयररिंग्स पहने हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हिना ने इस सूट के बारे में कुछ खास बातें भी बताई हैं.

हिना खान को इवेंट में पिंक कलर के कश्मीरी पटियाला सूट में देखा गया. इसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था.

हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-

हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘यह मेरी पहली मीडिया बातचीत थी और मैंने अपने जन्मस्थान का सार, इस बेहतरीन और खूबसूरत पारंपरिक कश्मीरी पोशाक को एक अनुकूलित ‘टिल्ला’ के साथ पहनने का आनंद लिया, जो विशेष रूप से @tul_palav द्वारा मेरे लिए बनाया गया था. यह काम था, यह घर जैसा महसूस हुआ. अपने जीवन के इस नए चरण में, मैं उस स्थान का सार धारण करना चाहता था जहां मेरा जन्म हुआ था.

एक्ट्रेस हुई भावुक

इस इवेंट में करिश्मा कपूर और नव्या नंदा भी मौजूद थीं. हिना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह करिश्मा और नव्या को गले लगाती नजर आ रही हैं. इवेंट में रूपाली गांगुली भी खूबसूरत लग रही थीं. गोल्डन कलर के आउटफिट और बालों में लाल गुलाब लगाए वह काफी क्लासी लग रही थीं. एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी ऑफ व्हाइट लहंगे में बहुत अच्छी लग रही थीं. इसके अलावा अनन्या पांडे भी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान भूमि पेडनेकर का लुक सबसे अलग रहा. बेज फुल स्लीव ब्लाउज के साथ काले रंग की साड़ी पहने वह काफी स्टनिंग लग रही थीं. इसे उन्होंने मल्टीलेयर पर्ल नेकलेस के साथ पेयर किया है।

एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी ऑफ व्हाइट लहंगे में खूब जचीं. इसके अलावा साड़ी में अनन्या पांडे भी बला की हसीन लगीं.

Also read…

सोना-चांदी हो गए बेहद महंगे, खरीदना हुआ मुश्किल, जानें अपने शहरों का भाव?

Advertisement