Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • DreamGirl First Poster: फिल्म ड्रीम गर्ल का पहला पोस्टर रिलीज, रिक्शे पर नजर आए अयुष्मान खुराना

DreamGirl First Poster: फिल्म ड्रीम गर्ल का पहला पोस्टर रिलीज, रिक्शे पर नजर आए अयुष्मान खुराना

DreamGirl First Poster: अयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल का पोस्टर शेयर किया. इस पहले पोस्टर में उन्होंने पीले कलर की साड़ी पहनी हुई. पोस्टर में अयुष्मान औरत का वेश बनाए हुए मोटरसाकिल पर बैठे हुए हैं. महिला के अवतार में वह चप्पल पहन कर बेहद की आकर्षक लग रहे हैं.

Advertisement
DreamGirl First Poster
  • December 3, 2018 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एकट्रेस हेमा मालिनी के बाद एक्टर अयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल बन गए हैं. दरअसल अयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल का पोस्टर शेयर किया. इस पहले पोस्टर में उन्होंने पीले कलर की साड़ी पहनी हुई. पोस्टर में अयुष्मान औरत का वेश बनाए हुए मोटरसाकिल पर बैठे हुए हैं. महिला के अवतार में वह चप्पल पहन कर बेहद की आकर्षक लग रहे हैं. सबसे खास बात ये की उनकी इस फोटो में चार चांद लगा रहे हैं उनके एक्सप्रेशन.

अयुष्मान खुराना ने बेहद की कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है. हिन्दी फिल्मों के अलावा उन्हों सिंगिग के क्षेत्र में भी पुरस्कार मिले हैं. उनकी एल्बम पानी दा रंग के लिए उनको बेस्ट प्ले –बैक सिंगर का आवर्ड मिल चुका है. फिल्म विकी डोनर, बधाई हो बधाई जैसी फिल्मों में अयुष्मान को देखा गया है. हर फिल्म में अयुष्मान कुछ अलग ही किरदार निभाते हैं जिसको दर्शक खूब पसंद करते हैं.इससे पहले वह अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल का एक वीडियो भी शेयर कर चुके हैं. जिसको दर्शकों ने बहुत पंसद किया है.

https://www.instagram.com/p/Bq6enelAwsh/

अयुष्मान अपनी अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम को देखने के बात पता चलता है कि वह स्टेज शो में भी सिंगिग करते हैं. इसके साथ ही अयुष्मान को कई विज्ञापनों में भी देखा गया है. अयुष्मान की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने मास कम्युनिकेशन में पढ़ाई की है.

Simmba Trailer Social Media Reactions : रणवीर सिंह – सारा अली खान की फिल्म सिंबा का ट्रेलर देख फैंस ने कहा- ब्लॉकबस्टर फिल्म

Simmba Trailer Highlights: सिंबा का दमदार ट्रेलर रिलीज, रणवीर सिंह का एक्शन और सारा अली खान अंदाज जीत लेगा आपका दिल

https://www.instagram.com/p/BqzJ45NgBL-/

https://www.instagram.com/p/Bo1XxHRB3IW/

 

Tags

Advertisement