मनोरंजन

First Movie in Space: अंतरिक्ष में पहली मूवी की शूटिंग कर धरती पर लौटा रूसी फिल्म क्रू

नई दिल्ली. First Movie in Space अंतरिक्ष में पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग करने का इतिहास रचने के बाद फिल्म की टीम रविवार को सकुशल धरती पर वापस लौट आई। फिल्म की शूटिंग के लिए क्रू ने अंतरिक्ष में 12 दिन बिताए। चैलेंज नामक यह फिल्म की अंतरिक्ष में शूट होने वाली पहली फिल्म बन गई है। इसकी कहानी के कुछ हिस्सों को आइएसएस में फिल्माया गया है। इस क्रू में अभिनेत्री यूलिया पेरेसिल्ड और निर्देशक क्लिम शिपेंको शामिल हैं, जबकि उनके साथ अंतरिक्ष यात्री ओलेग नोवित्स्की भी वापस लौटे हैं, जो 191 दिन से ISS पर मौजूद थे।

अभिनेत्री पेरेसिल्ड और फिल्म निर्देशक शिपेंको ‘चैलेंज’ नाम की फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए पांच अक्टूबर को अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने 12 दिन वहीं गुजारे। ‘चैलेंज’ की शूटिंग के लिए फिल्म की टीम को ट्रेनिंग दी गई थी। फिल्म के अलग-अलग सीन्स को फिल्माने के लिए फिल्म की टीम ने स्पेस में 12 दिन बिताने के दौरान ISS पर 35-40 मिनट लंबे एक सीक्वेंस को भी फिल्माया।

 

 

फिल्म की कहानी के मुताबिक इस फिल्म में सर्जन का किरदार निभा रहीं पेरेसिल्ड को एक क्रू सदस्य को बचाने के लिए अंतरिक्ष केंद्र में जाना पड़ता है। अंतरिक्ष की कक्षा में ही सदस्य को तत्काल ऑपरेशन की जरूरत होती है। अंतरिक्ष केंद्र में छह महीने से ज्यादा समय बिताने वाले नोवित्स्की ने फिल्म में बीमार अंतरिक्ष यात्री का किरदार निभाया है।

अंतरिक्ष में ‘चैलेंज’ मूवी की शूटिंग कर इतिहास रचने के साथ ही रूस ने हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम क्रूज को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, टॉम ने 2020 में NASA और एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के साथ मिलकर एक फिल्म की अंतरिक्ष में शूटिंग की घोषणा की थी। 
 अंतरिक्ष में रूस और अमेरिका के बीच यह होड़ नई नहीं है। शीतयुद्ध के समय से ही दोनों देश अंतरिक्ष प्रोजेक्ट को लेकर एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करते रहे हैं। रूस ने जहां सबसे पहला अंतरिक्ष यान लॉन्च करने और एक जानवर को स्पेस में पहले भेजने में सफलता पाई, तो वहीं अमेरिका ने चांद पर पहले अंतरिक्ष यात्री को उतारकर इतिहास बनाया था।

टीम ने रविवार भारतीय समयानुसार सुबह 6.45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से उड़ान भरी और करीब साढ़े तीन घंटे बाद सुबह 10.05 बजे कजाकिस्तान में सफल लैंडिंग की। तीनों को एक रूसी हेलिकॉप्टर से कजाकिस्तान के कारागांडा शहर में रिकवरी सेंटर लाया गया है। 

अंतरिक्ष में ‘चैलेंज’ मूवी की शूटिंग कर इतिहास रचने के साथ ही रूस ने हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम क्रूज को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, टॉम ने 2020 में NASA और एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के साथ मिलकर एक फिल्म की अंतरिक्ष में शूटिंग की घोषणा की थी। 

अंतरिक्ष में रूस और अमेरिका के बीच यह होड़ नई नहीं

 अंतरिक्ष में रूस और अमेरिका के बीच यह होड़ नई नहीं है। शीतयुद्ध के समय से ही दोनों देश अंतरिक्ष प्रोजेक्ट को लेकर एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करते रहे हैं। रूस ने जहां सबसे पहला अंतरिक्ष यान लॉन्च करने और एक जानवर को स्पेस में पहले भेजने में सफलता पाई, तो वहीं अमेरिका ने चांद पर पहले अंतरिक्ष यात्री को उतारकर इतिहास बनाया था

टीम ने रविवार भारतीय समयानुसार सुबह 6.45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से उड़ान भरी और करीब साढ़े तीन घंटे बाद सुबह 10.05 बजे कजाकिस्तान में सफल लैंडिंग की। तीनों को एक रूसी हेलिकॉप्टर से कजाकिस्तान के कारागांडा शहर में रिकवरी सेंटर लाया गया है। 

अंतरिक्ष में ‘चैलेंज’ मूवी की शूटिंग कर इतिहास रचने के साथ ही रूस ने हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम क्रूज को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, टॉम ने 2020 में NASA और एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के साथ मिलकर एक फिल्म की अंतरिक्ष में शूटिंग की घोषणा की थी।

Lakhbir Singh Lynching Case : लखबीर सिंह की नृशंस हत्या वाली रात की पूरी कहानी

Madhuri Dixit wedding anniversary : माधुरी दीक्षित की शादी को हुए 22 साल, अभिनेत्री ने शेयर की खूबसूरत पलों की वीडियो

Challenge Became the First Film to shot in Space: स्पेश में फिल्म ‘चैलेंज’ का शूट करके धरती पर लौटी टीम

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

गोली चलाओ चाहे लाठी लेकिन हम मैदान में जाएंगे जरूर…,रिजल्ट के बीच क्यों भड़का यूपी का यह मौलाना

रामलीला मैदान में आयोजन रद्द होने पर मौलाना तैश में आ गए हैं और भड़काऊ…

10 minutes ago

बीजेपी के इस दांव से राहुल बाबा चारों खाने चित्त, जलवा हो जाएगा खत्म!

महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…

24 minutes ago

40 के जिन्ना को दोस्त की 16 साल की बेटी से हो गई थी मोहब्बत, बालिग होते ही इस्लाम अपनाकर की शादी

जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…

39 minutes ago

मुस्लिमों के इलाके में लहरा रहा भगवा! कुंदरकी में बीजेपी के सामने हांफ रही सपा

दरअसल मुस्लिम बहुल इस इलाके में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह 6 हजार से ज्यादा वोटों…

47 minutes ago

इन राशियों को छप्परफाड़ मिलेगा लाभ, जानें आज का राशिफल

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि…

1 hour ago

पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर सिमटी, टीम इंडिया को 46 रन की लीड

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67…

1 hour ago