Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म Adhirshtasaali का फर्स्ट लुक आया सामने, आर माधवन एक बार फिर बनेंगे साइंटिस्ट

फिल्म Adhirshtasaali का फर्स्ट लुक आया सामने, आर माधवन एक बार फिर बनेंगे साइंटिस्ट

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन ने अपनी अपकमिंग फिल्म अधिष्ठासाली का पहला पोस्टर रिलीज कर अपने फैंस को एक खास तोहफा दे दिया है। रविवार को माधवन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक शेयर करते हुए लिखा, मुझे अपनी अपकमिंग फिल्म अधिष्ठासाली का पहला लुक शेयर करते हुए गर्व हो रहा है। बता […]

Advertisement
Adhirshtasaali, R Madhavan, Upcoming
  • November 3, 2024 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन ने अपनी अपकमिंग फिल्म अधिष्ठासाली का पहला पोस्टर रिलीज कर अपने फैंस को एक खास तोहफा दे दिया है। रविवार को माधवन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक शेयर करते हुए लिखा, मुझे अपनी अपकमिंग फिल्म अधिष्ठासाली का पहला लुक शेयर करते हुए गर्व हो रहा है। बता दें एक्टर एक बार फिर साइंटिस्ट की भूमिका में नजर आने वाले है. इससे पहले भी फिल्म रॉक्रटरी में भी आर. माधवन को बतौर साइंटिस्ट खूब पसंद किया गया था.

आगे आर. माधवन डायरेक्टर मिथरान जवाहर की यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब रही है और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा है। वहीं इस फिल्म में माधवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ मैडोना सेबेस्टियन, राधिका सरथकुमार और साई धंसिका भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

धनुष के साथ कर चुके काम

फिल्म का निर्देशन मिथरान जवाहर ने किया है, जो धनुष के साथ अपनी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं। जवाहर ने कई हिट फिल्मों में धनुष के साथ काम किया है और उन्होंने अपने डायरेक्टोरल करियर की शुरुआत भी धनुष की फिल्म से ही की थी। वहीं अब वे भारत के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक जी.डी. नायडू की इंस्पायरिंग कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं, जिसमें आर. माधवन मुख्य किरदार निभा रहे हैं। जी.डी. नायडू को भारत का ‘एडिसन’ कहा जाता है और वे अपने आविष्कारों और विज्ञान के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

देश के लिए किया योगदान

जी.डी. नायडू न केवल एक महान वैज्ञानिक थे, बल्कि शिक्षक और सफल उद्यमी भी थे। उन्होंने अपने ज्ञान और तकनीकी कौशल का उपयोग समाज की भलाई के लिए किया। उनका योगदान विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में ऐतिहासिक माना जाता है। भारत के भौतिक वैज्ञानिक सीवी रमन ने नायडू के लिए कहा था, अगर मुझे अपनी कलम से नायडू का चित्र खींचना हो, तो मैं भी उस चित्रण का न्याय नहीं कर पाऊंगा। नायडू का योगदान इलेक्ट्रिक मोटर से लेकर कृषि के विभिन्न साधनों के आविष्कार में देखा जा सकता है। वहीं अधिष्ठासाली माधवन के अभिनय के साथ-साथ जवाहर की डायरेक्शन में बनी एक यादगार फिल्म बनने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में एलिस कौशिक ने सरेआम दी मर्डर करने की धमकी, जानिए क्यों?

Advertisement