मुंबई. शिवसेना के प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनने जा रही फिल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें बाल ठाकरे की वेशभूषा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी दमदार दिखाई पड़ रहे हैं. फर्स्ट लुक में वे बिलकुल ठाकरे के ही अंदाज में हैं. शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि इस फिल्म में इमोशन और ड्रामा को अलावा शानदार डायलॉग हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म में सबकुछ एक कमर्शियल फिल्म जैसा ही है. राउत का कहना है कि बाला साहेब ठाकरे की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं रही है. ऐसे में उनपर फिल्म बननी भी चाहिए थी, ये मेरी ख्वाहिश थी. हालांकि कुछ समय पहले खबर आई थी कि इस बायोपिक में नवाजुद्दीन की विवादित छवि को देखते हुए शिवसेना ने इस पर आपत्ति जताई है जो कि बाद में अफवाह साबित हुई.
संजय राउत इस फिल्म पर पिछले तीन साल से काम कर रहे हैं. फिल्म की कहानी संजय राउत ने ही लिखी है. इसके साथ ही वह इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की बायोपिक का निर्देशन अभिजीत पानसे करेंगे. बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के नाम अभी तय नहीं हुए हैं. मुंबई में एक समारोह में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया जिसमें शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए.
गौरतलब है कि पिछले दिनों नवाज खुद अपनी बायोग्राफी को लेकर चर्चा में आ गए रहे थे. उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों की वजह से वे विवादों में घिर गए थे. जिसमें उनकी जिंदगी का हिस्सा रहीं कुछ हीरोइनों ने उनके ऊपर कई तरह के आरोप लगा दिए थे.
मुश्किल में पड़ी सलमान खान-कैटरीना कैफ की टाइगर जिंदा है MNS के बाद शिवसेना ने किया विरोध
नवाजुद्दीन निभायेंगे शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे का किरदार
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…