First Highest Paid Indian Superstar In 90s: 90 के दशक में ये थे सबसे महंगा सुपरस्टार, जानें किन कलाकारों पर पड़े भारी

नई दिल्लीः इंडियन सिनेमा में आजकल सितारों(First Highest Paid Indian Superstar In 90s) की मोटी फीस की खूब चर्चा होती है। बता दें कि 90 के दशक में इकलौते सुपरस्टार थे, जो अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे मशहूर सितारों से ज्यादा फीस लेकर चर्चा में आ गया थे। उनका नाम है चिरंजीवी। फीस लेने के […]

Advertisement
First Highest Paid Indian Superstar In 90s: 90 के दशक में ये थे सबसे महंगा सुपरस्टार, जानें किन कलाकारों पर पड़े भारी

Janhvi Srivastav

  • December 29, 2023 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः इंडियन सिनेमा में आजकल सितारों(First Highest Paid Indian Superstar In 90s) की मोटी फीस की खूब चर्चा होती है। बता दें कि 90 के दशक में इकलौते सुपरस्टार थे, जो अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे मशहूर सितारों से ज्यादा फीस लेकर चर्चा में आ गया थे। उनका नाम है चिरंजीवी। फीस लेने के मामले में चिरंजीवी ने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया था।

सबसे ज्यादा फीस लेने का बनाया रिकॉर्ड

गौरतलब है कि 90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन का सिक्का चलता था। साउथ इंडस्ट्री में रजनीकांत एकतरफा राज करते थे लेकिन उन्हें तब तक एक फिल्म के लिए करोड़ में फीस नहीं मिली। उस समय में चिरंजीवी ने ये खिताब अपने नाम कर लिया था। चिरंजीवी ने साल 1992 में रिलीज हुई आपदाबंधवूडु के लिए 1.25 करोड़ रुपये फीस ली थी। उस वक्त अमिताभ बच्चन(First Highest Paid Indian Superstar In 90s) और रजनीकांत जैसे सितारे लाखों रुपये में फीस लेते थे।

इन कलाकारों पर पड़े थे भारी

आपदाबंधवूडु रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुई थी और साउथ सिनेमा में उनका कद भी बड़ा हो गया था। वहीं उस वक्त अमिताभ बच्चन एक मूवी में काम करने के लिए 90 लाख रुपये की फीस चार्ज करते थे। बता दें कि साल 2018 में चिरंजीवी ने फिल्म इडंस्ट्री को छोड़ने का ऐलान कर अपने फैंस को चौंका दिया था। उनका कहना था कि वह अब पॉलिटिक्स में फोकस करना चाहते हैं। वो लगभग एक दशक तक सिल्वर स्क्रीन से दूर रहने के बाद चिरंजीवी ने साल 2017 में खिलाड़ी नंबर 150 से बड़े पर्दे पर(First Highest Paid Indian Superstar In 90s) कमबैक किया और एक बार फिर वह अपनी दमदार एक्टिंग से छा गए।

1 करोड़ फीस लेने वाले दूसरे एक्टर कौन थे?

वहीं साल 1994 में कमल हासन दूसरे एक्टर थे, जिन्होंने एक मूवी के लिए 1 करोड़ रुपये फीस चार्ज करना शुरू किया था। इसके बाद साल 1996 में इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन शामिल हो गए। फिर श्रीदेवी पहली सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं, जो साल 1996 में 1 करोड़ की फीस मेकर्स से वसूलती थीं।

यह भी पढ़े: Shah Rukh Khan In Dhoom 4: क्या धूम 4 में नजर आएंगे शाहरुख खान? जानें क्या है सच

Advertisement