• होम
  • मनोरंजन
  • पहले चुपचाप शादी की… अब पति से जलन क्यों तापसी ?

पहले चुपचाप शादी की… अब पति से जलन क्यों तापसी ?

तापसी पन्नू अक्सर डार्क थीम वाले मुद्दों पर काम करना पसंद करती हैं। चाहे वो मुल्क हो, पिंक हो या थप्पड़, उनका अभिनय हमेशा से दमदार रहा। उनके किरदार ने समाज में काफी बदलाव लाए हैं, लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि तापसी को अपने पति से जलन होने लगी ...

Taapsee Pannu
inkhbar News
  • February 21, 2025 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई : पिंक और थप्पड़ जैसी कमाल की फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार जीने वाली तापसी पन्नू ने फिल्मों पर बड़ी बात बताई है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कई राज खोले हैं,  चलिए जानते हैं कि कौन सी पॉवरफुल स्टोरीज बताई हैं.

बहुत कुछ करना बाकी

तापसी ने बताया कि 15 साल के फिल्मी करियर में अभी बहुत कुछ करना बाकी है। सब कुछ मेरे हाथ में नहीं है लेकिन मेरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने आगे के करियर में भी पीछे मुड़कर देखूं तो मुझे अच्छ लगे कि मैंने कुछ बदलाव करने वाली फिल्में की हैं।

फिल्मोग्राफी को अच्छा रखना चाहती हूं

उन्होंने कहा कि मैं अपनी फिल्मोग्राफी को अच्छा रखना चाहती हूं ,जो बदलाव की कहानी बयां करें। मैं जिस रस्ते पर चल रही हूं उसे देखें तो मैंने कभी ट्रेंड को फॉलो नहीं किया और मैं चाहूंगी कि आगे भी ऐसा ही करूं।

बोलू तो खराब, न बोलू तो दिक्कत

तापसी ने कहा कि कई बार कई मुद्दों पर बोलना उल्टा पड़ जाता है और कई बार न बोलना भी उल्टा पड़ जाता है। अगर हम राजनीतिक तौर पर कुछ कहते हैं तो हमें निशाना बनाया जाता है। अगर हम नहीं बोलते हैं तो भी कहा जाता है कि उन्होंने कुछ नहीं कहा। मैं आपको बता दूं कि सिक्के के दोनों पहलू हमारे फेवर में नहीं होते हैं।

शादी के बारे में तापसी ने कहा

तापसी से पूछा गया कि उन्होंने चुपचाप शादी क्यों की। उन्होंने कहा कि यह मेरा निजी मामला था, इसलिए मैं इसके बारे में सबको नहीं बताना चाहती थी।
उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात उनके पति से तब हुई थी जब वे बैडमिंटन खेलते थे। हम एक-दूसरे को 10 साल से भी ज्यादा समय से जानते हैं।  हम दोनों ही ट्रैवलिंग के बिजनेस में हैं, मैं एक्ट्रेस हूं और वे खिलाड़ी।

आगे उन्होंने यह भी कहा कि मुझे अपने पति से जलन होती है क्योंकि उनके खेल के बारे में डेटा है और हमारा डेटा बहुत ही सब्जेक्टिव है कि वे अच्छी एक्ट्रेस हैं या बुरी। लेकिन हम दोनों कई मायनों में समान हैं कि हम बहुत प्यार से साथ रहते हैं और दोनों को खेल पसंद है।

 

यह भी पढ़ें :-

केजरीवाल को देना होगा पाई-पाई का हिसाब, CAG रिपोर्ट विधानसभा में होगा पेश

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया चटाएगी पाकिस्तान को धूल, सर्वे में लोग बोले- अब पड़ोसियों की खैर नहीं

वकीलों का फूटा गुस्सा, देश में हड़ताल की चेतावनी

USAID फंडिंग विवाद पर जगदीप धनखड़ की आई प्रतिक्रिया कहा- ”यह सब साजिश”…