Jalsa Poster Release नई दिल्ली, Jalsa Poster Release विद्या बालन की आने वाली फिल्म जलसा की पहली झलक सामने आ चुकी है. फिल्म की कहानी रोंगटे खड़े करने के लिए काफी बताई जा रही है. प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित फिल्म जलसा के वैश्विक प्रीमियर की घोषणा कर दी है. ये सितारे आएंगे नज़र बहुप्रतीक्षित फिल्म […]
नई दिल्ली, Jalsa Poster Release विद्या बालन की आने वाली फिल्म जलसा की पहली झलक सामने आ चुकी है. फिल्म की कहानी रोंगटे खड़े करने के लिए काफी बताई जा रही है. प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित फिल्म जलसा के वैश्विक प्रीमियर की घोषणा कर दी है.
बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जलसा’ में विद्या बालन के साथ एक बार फिर से फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ के डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी नज़र आएंगे. फिल्म में विद्या बालन, शेफाली शाह, मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन, शफीन पटेल और सूर्या कसीभटला ने अभिनय किया है. ये फिल्म विद्या बालन और प्राइम वीडियो के साथ तीसरा सहयोग होगा. इसके साथ ही ‘जलसा’ प्राइम वीडियो और अबडंशिया एंटरटेनमेंट के बीच लम्बे समय से चलते आए जुड़ाव का एक अन्य एडिशन होगा.
अमेजन प्राइम वीडियो कंटेंट लाइसेंसिंग के हेड मनीष मेंघानी ने एक बातचीत में फिल्म के बारे में बताया, देश भर में उनके प्लेटफॉर्म को काफी पसंद किया जा रहा है. वह हमेशा किसी ऐसी कहानी की तलाश में रहते हैं जो पारंपरिक कहानियों की श्रेणी में फिट न बैठती हो. जलसा भी ड्रामा और रोमांच का एक बेहतरीन मिश्रण है. ये एक अलग कहानी है जिसे शानदार कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से और भी बेहतर बनाया है.
मेंघानी आगे कहते हैं, एयरलिफ्ट, शेरनी और छोरी जैसी फिल्मों की श्रेणी के साथ प्राइम वीडियो का अलग ही सहयोग रहा था. जिसको देखते हुए ही एक बार फिर से इसी तरह के पर्दे के जादू को दोहराने के लिए वह उत्सुक हैं. साथ ही फिल्म के वैश्विक प्रीमियर के लिए वह काफी उत्सुक हैं. जिससे उनके प्लेटफॉर्म को विदेशी दर्शक प्राप्त होंगे.