Sanchita Basu : ऐसे रातों-रात चमकी किस्मत! बिहार की टिकटॉक स्टार बन गई हीरोइन

नई दिल्ली : सोशल मीडिया की ताकत दिखाने वाली एक और कहानी है संचिता बसु की जिन्होंने अपने सफर की शुरुआत शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक से की जो अब साउथ सिनेमा तक जा पंहुचा है. उनकी कहानी किसी फेयरी टेल जैसी ही सुनाई देती है जहां रील बनाने वाली बिहार के सहरसा की बेटी संचिता […]

Advertisement
Sanchita Basu : ऐसे रातों-रात चमकी किस्मत! बिहार की टिकटॉक स्टार बन गई हीरोइन

Riya Kumari

  • September 7, 2022 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : सोशल मीडिया की ताकत दिखाने वाली एक और कहानी है संचिता बसु की जिन्होंने अपने सफर की शुरुआत शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक से की जो अब साउथ सिनेमा तक जा पंहुचा है. उनकी कहानी किसी फेयरी टेल जैसी ही सुनाई देती है जहां रील बनाने वाली बिहार के सहरसा की बेटी संचिता बसु ने अपनी पहली फिल्म फर्स्ट डे-फर्स्ट शो से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर दी है. एक प्रेस वार्ता में उन्होंने अपने अभिनेत्री बनने पर बात की है. आइए जानते हैं कि कैसे शुरू हुआ संचिता का यह सफर.

फिल्म ‘फर्स्ट डे-फर्स्ट शो’ से चर्चा तेज

इंटरनेट मीडिया पर रील बनाने वाली संचिता बसु ने सिनेमा की दुनिया में अपना पहला कदम रख लिया है. शॉर्ट वीडियो से दिल जीतने वाली संचिता अब पूरी 3 घंटे की फिल्म में लाखों लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. संचिता की साउथ फिल्म ‘फर्स्ट डे-फर्स्ट शो’ इस समय विदेशों तक में धूम मचा रही है. यह फिल्म शिकागो, बर्मिघम व न्यूर्याक में भी रिलीज़ हुई है.

कौन है संचिता बसु

सहरसा जिले के निवासी सुरेंद्र यादव व बीना राय की पुत्री संचिता बासु फिलहाल तो अपने परिवार के साथ भागलपुर में रहती हैं लेकिन उन्होंने मायानगरी का रास्ता तय कर लिया है. संचिता बताती हैं कि उनकी मां का सपना था कि उनकी बेटी डाक्टर बने जबकि पिता चाहते थे कि वह आइएएस बने. लेकिन संचिता को शुरुआत से ही एक्टिंग का शौक था. उन्होंने अपनी मां के मोबाइल से ही टिकटाक बनाना शुरू किया.

साल 2019 के फरवरी में उन्होंने अपना पहला वीडियो डाला। तीन महीने के अंदर ही उनके करीब 10 लाख फॉलोवर्स हो गए. लगातार शॉर्ट वीडियो डालने और फालोवर्स की संख्या 30 लाख तक जाने के बाद उन्होंने स्नैक एप, इंस्टाग्राम रील्स, यू ट्यूब, मौज, टिक्की आदि पर भी वीडियो बनाना शुरू किया. इसके बाद उनकी फॉलोविंग बढ़कर 10 मिलियन पहुँच गई. बीते पंचायत चुनाव में उन्होंने अपनी मां जो मुखिया पद की प्रत्याशी थी उनके प्रचार में भी काफी मेहनत की थी लेकिन उनकी मां कुछ वोट के अंतर से चुनाव हार गईं. लेकिन तब तक उनकी फैन फॉलोविंग काफी आगे पहुँच गई थी.

ऐसे मिली फिल्म

साउथ की फिल्म ‘फर्स्ट डे-फर्स्ट शो’ में उन्हें बतौर नायिका का रोल तब मिला जब इंटरनेट के वीडियो पर संचिता की भाव-भंगिमा सिनेमा के निर्देशक को भा गई और उन्होंने संचिता को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया. दो सितंबर 22 को रिलीज हुई फिल्म फर्स्ट डे-फर्स्ट शो के बाद से संचिता की चर्चा तेज है. बता दें, उनकी फिल्म रिलीज़ के कार्यक्रम में अभिनेता चिरंजीवी भी पहुंचे थे और उन्होंने सहरसा की बेटी संचिता की काफी तारीफ की थी. अब संचिता के फैंस को उनकी फिल्म के हिंदी डब का इंतज़ार है. इसके अलावा वह अपनी फिल्म के पैसों से गरीबों की मदद भी करना चाहती हैं.

‘एकजुट है भारत, पाकिस्तान में शुरू करें ये अभियान’- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

Advertisement