Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ से बाहर हुईं पहली प्रतियोगी, हेमा शर्मा का सफर हुआ खत्म

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ से बाहर हुईं पहली प्रतियोगी, हेमा शर्मा का सफर हुआ खत्म

नई दिल्ली: सलमान खान का विवादित रियलिटी शो शुरू हो चुका है और शो में 18 प्रतियोगी खूब धमाल मचा रहे हैं. कभी कोई झगड़ता नजर आता है तो कभी कोई दोस्ती बनाता नजर आता है. अभी शो की शुरुआत है इसलिए कई लोगों का असली रंग सामने नहीं आया है. इसी बीच वीकेंड के […]

Advertisement
  • October 21, 2024 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: सलमान खान का विवादित रियलिटी शो शुरू हो चुका है और शो में 18 प्रतियोगी खूब धमाल मचा रहे हैं. कभी कोई झगड़ता नजर आता है तो कभी कोई दोस्ती बनाता नजर आता है. अभी शो की शुरुआत है इसलिए कई लोगों का असली रंग सामने नहीं आया है. इसी बीच वीकेंड के वार पर एक कंटेस्टेंट भी घर से बेघर हो गया है. बिग बॉस से सबसे पहले बाहर होने वाली कोई और नहीं बल्कि वायरल भाभी हेमा शर्मा हैं। हेमा शर्मा के एलिमिनेशन के बारे में जानकर हर कोई हैरान है.

वीकेंड का वार

वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान के व्यवहार के कारण घर वालों को उनसे खूब डांट पड़ी है. इतना ही नहीं सलमान शो में चाहत पांडे को अपनी आइडल पार्टनर के लिए चिढ़ाते भी नजर आए. इस एपिसोड में विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी आए थे. जिन्होंने परिवार वालों के साथ मजेदार टास्क किए.

हेमा शर्मा हुई घर से बाहर

हेमा शर्मा सोशल मीडिया पर अपने जीवंत व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर विरल भाभी के किरदार से पहचान मिली है. जैसे ही हेमा के बेघर होने की घोषणा हुई तो हर कोई हैरान रह गया। हेमा को पहले दिन से ही खेल में चुनौतियों का सामना करना पड़ा.प्रीमियर नाइट पर ही हेमा को तेजिंदर सिंह बग्गा के साथ जेल जाना पड़ा था. जिसकी वजह से वह शुरू से ही परेशानी में थी। जब तक हेमा ने घर के सदस्यों से बातचीत की, तब तक शो में उनका सफर खत्म हो चुका था.

हेमा के शो से बाहर होने से उनके फैंस नाराज हैं. हेमा के एविक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आ रहे हैं. हालांकि हेमा के घर से निकलने के बाद बिग बॉस के घर में कई चीजें बदलने वाली हैं. देखना होगा कि आने वाले दिनों में शो में क्या होता है.

Also read…

आतंकी हमले से दहला जम्मू कश्मीर, डॉक्टर समेत 7 लोगों को मारा, घाटी में भयंकर बवाल

Advertisement