बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जीरो की सेट पर आग लगने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान शाहरुख खान सेट पर ही मौजूद थे. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई. सेट पर लगी आग इतनी भयानक बताई जा रही थी कि दमकलकर्मियों को इसे बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
गौरतलब है कि शाहरुख उस समय गोरेगांव स्थित जीरो फिल्म के सेट पर मौजूद तो थे लेकिन उन्हें जरा भी नुकसान नहीं पहुंचा है. खबरों की मानें को जीरो फिल्म के सेट पर लगी आग का कारण एक लाइट के शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. गौर करने वाली बात है कि फिल्म के सेट पर दूसरी बार कोई ऐसी घटना हुई है. इससे पहले भी फिल्म सिटी स्थित जीरो के सेट पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. हालांकि उस दौरान भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.
बता दें कि जीरो फिल्म 21 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख खान एक बौने का किरदार निभा रहे हैं जो यूपी के मेरठ जिले का रहने वाला है. फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस हैं. वहीं सलमान खान, काजोल, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, जूही चावला समेत कई स्टार गेस्ट अपिरियंस के रूप में नजर आ सकते हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर और कई गाने भी रिलीज हुए जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आए हैं.
शाहरुख खान को जीरो के सेट पर आई डर की याद, कि कि किरणकी जगह बोले- I love u kkkKatrina..’
राहुल ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अपना गुरु बताया, जिसके बाद लोगों…
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "अपने…
मेलबर्न टेस्ट के सेकंड डे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान घटी. एक फैन अचानक मैदान…
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बयान जारी कर कहा संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के…
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने रूढ़िवादी सोच के बारे में बात की. उन्होंने बताया…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…