मुंबई: मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। यह हादसा फॉर्च्यून एन्क्लेव नामक बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर हुआ, जहां से आग ने तेजी से फैलते हुए दहशत का माहौल बना दिया। हालांकि मशहूर बॉलीवुड गायक शान इसी बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर रहते हैं। घटना के दौरान शान और उनका परिवार फ्लैट में मौजूद था, लेकिन सभी सुरक्षित हैं।
बीएमसी फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, उन्हें सुबह इमरजेंसी कॉल पर आग की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पूरे बिल्डिंग को खाली कराया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने शुरुआती जांच में बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट हो सकता है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बिल्डिंग में रहने वाले सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और गायक शान भी अपने परिवार के साथ बिल्डिंग के बाहर खड़े नजर आए।
इसके अलावा, सोमवार देर रात मुंबई के मानखुर्द इलाके स्थित कुर्ला स्क्रैप मार्केट में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 30 से 40 गोदाम जलकर खाक हो गए। हालांकि इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई। कुर्ला स्क्रैप मार्केट में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी यहां कई बार आग लग चुकी है।
ये भी पढ़ें: श्याम बेनेगल के निधन पर PM मोदी समेत इन कलाकारों ने जताया दुख, बताया दूरदर्शी
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…