मुंबई : कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म से कपिल को काफी उम्मीदें हैं. कह सकते हैं कि इस फिल्म की सक्सेज पर कपिल का पूरा करियर टिका हुआ है. हालांकि कपिल की पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी. ऐसे में इस फिल्म को लेकर कुछ खास टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा. फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो उसमें कपिल की मस्ती और कॉमेडी साफ देखने को मिल रही है, इसे देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कपिल ने अपना कॉमेडियन मूड बरकरार रखा है.
छोटे पर्दे पर अपने एक घंटे के शो में तो कपिल दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं, लेकिन बात फिल्म की करें तो क्या उन्हें बड़े पर्दे पर फैंस का वो साथ मिल पा रहा है. हालांकि ये कपिल की दूसरी ही फिल्म है. कपिल अपनी तरफ से फिल्म में जान डालने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन कई बार फिल्म की कहानी किरदार का साथ नहीं दे पाती है ऐसे में फिल्म के फ्लॉप होने का ठीकरा उसके कलाकारों पर थोप दिया जाता है.
फिरंगी इस बार दर्शकों का ध्यान इस वजह से भी खींच सकती है क्योंकि उसकी टक्कर में इस शुक्रवार कोई बड़ी फिल्म है ही नहीं. फिरंगी के साथ सनी लियोनी और अरबाज खान की फिल्म तेरा इंतजार रिलीज हो रही है जो एक अलग मूड की फिल्म है. आपको बता दें 1 दिसंबर को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती भी रिलीज होने वाली थी लेकिन विवादों के चलते उसकी रिलीज को टाल दिया गया तो इस हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर कपिल की फिल्म राजा बनकर उतरेगी. कपिल के नाम से फिरंगी को लेकर ये उम्मीद की जा सकती है कि ये फिल्म अपने पहले हफ्ते में 15 से 20 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. वहीं पहले दिन इसकी कमाई एक करोड़ पार कर जाएगी.
कपिल की फिल्म को लेकर केआरके यानी कमाल राशिद खान ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये एक वाहियात फिल्म है. साल 2017 की ये सबसे खराब फिल्म में से एक है. हालांकि केआरके के एक बयान से यह कहना बिल्कुल नाइंसाफी होगा कि कपिल की ये फिल्म वाहियात है. खैर फिरंगी में कपिल एक रोमांटिक प्रेमी के रोल में नजर आएंगे. हमेशा से उनके फैंस ने उन्हें कॉमेडी करते हुए देखा है. इस बार कॉमेडी के साथ रोमांस का भी फिल्म में तड़का देखने को मिलेगा. इस फिल्म की सबसे बड़ी बात इसकी रियलिस्टिक सेटिंग है. फिल्म के ट्रेलर में शूट लोकेशन, गिल्ली डंडा, ब्रिटिश कार, छाता पकड़े हुए ड्राइवर दिखाए गए हैं, जो कि सीन को रियल टच दे रहे हैं.
फिरंगी के कुछ हिस्सों की शूटिंग पंजाब में हुई है. इस फिल्म की कहानी आजादी से पहले की पृष्ठभूमि पर आधारित है. वैसे तो बॉलीवुड में इस एंगल पर कई फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन यह फिल्म सब में खास है क्योंकि यह एक कॉमेडी बेस्ड फिल्म है. राजीव ढ़िगरा के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में कपिल के साथ इशिता दत्ता रोमांस करती नजर आएंगी.
फिरंगी में कपिल शर्मा की हिरोइन इशिता दत्ता ने वत्सल सेठ संग लिए सात फेरे
दिलजीत दोसांझ की फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज, SOORMA अवतार के साथ दिखा ये दर्दनाक पहलू
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…