नई दिल्ली: ‘777 चार्ली’ और ‘किरीक पार्टी’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके कन्नड़ सुपरस्टार रक्षित शेट्टी मुश्किलों में घिर गए हैं। एक्टर की प्रोडक्शन कंपनी ‘परमवाह स्टूडियो’ के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। एक्टर रक्षित और उनकी प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ यह एफआईआर फिल्म ‘बैचलर पार्टी’ में बिना कॉपीराइट उल्लंघन की बिना अनुमति […]
नई दिल्ली: ‘777 चार्ली’ और ‘किरीक पार्टी’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके कन्नड़ सुपरस्टार रक्षित शेट्टी मुश्किलों में घिर गए हैं। एक्टर की प्रोडक्शन कंपनी ‘परमवाह स्टूडियो’ के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। एक्टर रक्षित और उनकी प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ यह एफआईआर फिल्म ‘बैचलर पार्टी’ में बिना कॉपीराइट उल्लंघन की बिना अनुमति के एक गाने के इस्तेमाल के आरोप में दर्ज की गई है।
‘एशियानेट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षित शेट्टी पर ‘बैचलर पार्टी’ में अन्य फिल्मों के गानों का अवैध रूप से इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं। पुलिस में दर्ज FIR में एक्टर पर आरोप लगाया है कि एक्टर के प्रोडक्शन हाउस ने कॉपीराइट हासिल किए बिना फिल्म में ‘ओम्मे निन्नु’ और ‘न्याया एलीडे’ का कथित तौर पर इस्तेमाल किया है। यह गाना नवीन कुमार के कॉपीराइट के अंतर्गत हैं। रक्षित शेट्टी की टीम के साथ इन गानों के इस्तेमाल पर बातचीत हुई जरूर थी, लेकिन इस पर आपसी सहमति नहीं हो पाई थी। अपनी शिकायत में, नवीन कुमार ने बताया है कि ‘बैचलर पार्टी’ में इस्तेमाल किए गए गाने उनके कॉपीराइट के अंतर्गत हैं और शेट्टी ने गानों का उपयोग करने से पहले उनसे नहीं पूछा था। उन्होंने यशवंतपुर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एफआईआर दर्ज करने के बाद, अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने रक्षित शेट्टी को इस बात पर नोटिस भी जारी किया है। इससे पहले 2016 में रिलीज रक्षित की ‘किरिक पार्टी’ में भी कथित तौर पर एक धुन की नकल करने के लिए साहित्यिक चोरी के आरोप लगे थे। इस धुन को मूल रूप से हमसलेखा का बताया गया था। इस फिल्म में रक्षित शेट्टी के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी थी। इसी दौरान दोनों करीब आए थे और 2017 में सगाई कर ली थी। हालांकि, 2018 में आपसी सहमति से रक्षित और रश्मिका ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया था.
मार्च 2024 में फिल्म ‘बैचलर पार्टी’ में रिलीज हुई है। इसका निर्माण रक्षित शेट्टी ने ही किया है। यह फिल्म नौकरी और वैवाहिक जीवन से थक चुके एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दिगंत, अच्युत कुमार और योगेश मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रक्षित शेट्टी को आखिरी बार ‘सप्त सागरदाचे एलो’ में नज़र आए था। साल 2022 में ‘777 चार्ली’ के लिए रक्षित नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके और जल्द ही रक्षित अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रिचर्ड एंथनी: लॉर्ड ऑफ द सी’ में नजर आने वाले है। फिल्म को डायरेक्टर करने के साथ-साथ रक्षित शेट्टी लीड एक्टर के तौर पर भी नज़र आएंगे।