एल्विश यादव के खिलाफ यूट्यूबर को पीटने के आरोप में FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

मुंबई: लोकप्रिय यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विजेता एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये कदम यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ ​​मैक्सटर्न का एक वायरल वीडियो जारी होने के बाद उठाया गया है. इस वीडियो में एल्विश यादव को 8-10 लोगों के साथ पीटते और मारते हुए देखा जा सकता है. एल्विश […]

Advertisement
एल्विश यादव के खिलाफ यूट्यूबर को पीटने के आरोप में FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Shiwani Mishra

  • March 9, 2024 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: लोकप्रिय यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विजेता एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. ये कदम यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ ​​मैक्सटर्न का एक वायरल वीडियो जारी होने के बाद उठाया गया है. इस वीडियो में एल्विश यादव को 8-10 लोगों के साथ पीटते और मारते हुए देखा जा सकता है. एल्विश के खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 323, और 506 के तहत पुलिस स्टेशन 53 गुरुग्राम में FIR दर्ज की गई थी. Ctrl C Ctrl Memes on X: "FIR has been filed at sector 53 Gurugram against Elvish Yadav. FIR has been filed u/s IPC 147, 149, 323, 506. Elvish Yadav has been bookedबता दें कि सागर ठाकुर ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने एल्विश यादव पर मारपीट का आरोप लगाया था. बाद में उन्होंने सीसीटीवी फुटेज साझा किया, और इस फोटो में एल्विश को अपने ग्रुप के साथ मैक्सटर्न को पीटते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने वाले यूजर्स नाराज हो गए और मांग की है कि पुलिस इस गुंडागर्दी के लिए एल्विश यादव के खिलाफ कार्रवाई करे.Elvish Yadav and Maxtern fight video went viral, What's the reason behind this fight? - Sussti.com

FIR में सागर ठाकुर का आया बयानElvish Yadav: यूट्यूबर को पीटने के आरोप में एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज, वायरल CCTV फुटेज के बाद पुलिस ने लिया एक्शन - Bharat New Media

बता दें कि एल्विश पिछले कुछ समय से जिस से तरह नफरत फैला रहा थे. इस बीच मैकस्टर्न ने एक्स पर एल्फिश यादव और मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो भी साझा किया, और उन्होंने एल्विश का एक और पुराना वीडियो साझा किया जिसमें एल्विश ने उनसे मिलने के लिए कहा, मैकस्टर्न के अनुसार उनका मानना ​​था कि एल्विश मिलकर इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रहे है, CCTV Footage Leaked - Elvish Yadav Full Fight with Maxtern @ElvishYadavVlogs @MaxternShorts - YouTubeलेकिन जब वो दुकान पर पहुंचा तो एल्विश यादव ने आठ-दस लड़कों के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की भी कोशिश की और जान से मारने की धमकी भी दी. दरअसल मैकस्टर्न यानि सागर ठाकुर के अनुसार वो सभी नशे में थे और वो गालियां भी दे रहे थे, हालांकि ये घटना 8 मार्च रात 12:30 बजे की है.

मानव हत्या का मामला एल्विश यादव दर्ज़Ctrl C Ctrl Memes on X: "FIR has been filed at sector 53 Gurugram against Elvish Yadav. FIR has been filed u/s IPC 147, 149, 323, 506. Elvish Yadav has been booked

एल्विश यादव ने जो किया है, उसे दंड संहिता(IPC )की धारा 308 और 307 के तहत हत्या का मामला बताया गया है. इस बीच सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने कहा कि एल्विश यादव ने सागर ठाकुर से बात करने के लिए गोल्फ कोर्स रोड पर साउथ प्वाइंट मॉल में फोन किया, और उन्होंने कहा ‘ये एल्विश यादव के एक परिचित की दुकान में हुआ.” अंदर आते है कि उसने सागर ठाकुर को पीटना शुरू कर दिया. पुलिस ने सागर ठाकुर की मेडिकल जांच कराई तो पता चला कि उसे चार मामूली चोटें आई हैं. बता दें कि एल्विश यादव ने मीडिया को बताया है कि पीड़ित (सागर ठाकुर) ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी, और उन्होंने कहा कि ये घटना आवेश में आकर घटी है.

15th Bengaluru IFF: अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड 15वें बेंगलुरु विजेताओं की सूची आई सामने, देखें यहां

Advertisement