नई दिल्ली: एक बार फिर शाहरुख़ खान ने अपने ट्विटर पर #Asksrk सेशन रख कर उनके चाहने वालों का मन खुश कर दिया. इस दौरान उनके फैंस ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे हैं. जहां शाहरुख़ खान ने भी चुनिंदा सवालों के बड़े चाव से जवाब दिए. इस दौरान उनकी उम्र को लेकर भी एक सवाल किया गया जहां शाहरुख़ खान के एक फैन ने उनकी फिटनेस की खूब तारीफ की है.
आज शाहरुख की उम्र भले ही 57 हो लेकिन फिटनेस के मामले में वह नए-नए एक्टर्स को टक्कर दे सकते हैं. 20 फरवरी को जब शाहरुख़ ने अपने ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखा तो उनके फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनसे बेझिझक होकर सवाल किया. इसी कड़ी में बिंदास होकर एक फैन ने किंग खान की शर्टलेस फोटो शेयर करते हुए उनसे उम्र को लेकर एक सवाल कर दिया. फैन ने लिखा, ‘खान साहब के खिलाफ एफआईआर कर रहा हूं. ये बंदा झूठ बोलता है कि 57 साल का है.’
फैन का ट्वीट पढ़ने के बाद शाहरुख लिखते हैं, ‘प्लीज ऐसा मत करो यार. ठीक है मैं ही मान लेता हूं कि मैं 30 साल का ही हूं. अब तो मैंने आपको सच बता दिया है इसलिए मेरी अगली फिल्म का नाम ‘जवान’ है.’बता दें, ‘पठान’ के बाद शाहरुख ‘जवान’ का प्रमोशन कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर शाहरुख़ और उनके फैन के बीच के ये ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं. गौरतलब है कि इस समय शाहरुख़ अपनी फिल्म पठान की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. 4 साल बाद पर्दे पर वापसी के साथ ही उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है.
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शाहरुख खान की फिल्म पठान के लेटेस्ट कमाई के आंकड़ों को लेकर जानकारी साझा की। तरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट साझा कर बताया है कि फिल्म पठान ने रिलीज़ के 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 3.25 करोड़ की कमाई की। वहीं भाषाओं में 7 लाख का अन्य बिजनेस किया। जिसके चलते पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 511.42 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कमाई की। इसके साथ ही पठान ने प्रभास स्टारर फिल्म की ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। एक रिपोर्ट की मानें तो बाहुबली-2 ने बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ ही हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एकमात्र फिल्म पठान बन गई है।
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…