Adipurush : रावण बने Saif Ali Khan पर शिकायत दर्ज़, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

नई दिल्ली : प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया ट्रोलिंग और बॉयकॉट की मांग से शुरू हुआ मामला अब एफआईआर तक जा पहुंचा है. फिल्म के टीज़र को लेकर लोगों में नाराज़गी अब साफ़ दिखाई दे रही है. अब फिल्म के निर्माता समेत अभिनेता कानूनी […]

Advertisement
Adipurush : रावण बने Saif Ali Khan पर शिकायत दर्ज़, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

Riya Kumari

  • October 12, 2022 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया ट्रोलिंग और बॉयकॉट की मांग से शुरू हुआ मामला अब एफआईआर तक जा पहुंचा है. फिल्म के टीज़र को लेकर लोगों में नाराज़गी अब साफ़ दिखाई दे रही है. अब फिल्म के निर्माता समेत अभिनेता कानूनी पचड़े में पड़ते नज़र आ रहे हैं.

मेकर्स और एक्टर्स पर शिकायत दर्ज़

जानकारी के अनुसार जौनपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह ने अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव की शिकायत पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर शिकायत दर्ज़ की है. ये शिकायत फिल्म निर्माता ओम राउत, प्रभास, सैफ अली खान समेत पांच लोगों के खिलाफ की गई है. शिकायत के बयान के लिए कोर्ट ने 27 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की है. शिकायत में कहा गया है कि आदिपुरुष फिल्म में राम,सीता, हनुमान और रावण के अशोभनीय चित्रण से कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है.

इन मुद्दों को लेकर हो रहा विवाद

बता दें, बीते 2 अक्टूबर को बड़े लॉन्च इवेंट के साथ फिल्म आदिपुरुष का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया था. टीज़र में पहले तो रावण के लुक का बहुत मजाक बनाया गया लेकिन बाद में ये बात धार्मिक भावनाओं पर भी आ गई. लोग रावण के लुक को लेकर आपत्ति जताने लगे. इसी बीच टीज़र में हनुमान के लेदर पहनने, सीता माँ के हाफ कट ब्लाउज और राम के वनवास काल में चप्पल पहनने को लेकर खूब विवाद हुआ. बता दें, फिल्म में प्रभास राम की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, वहीं कृति सेनन सीता के रोल में हैं और रावण के किरदार में सैफ अली खान दिखाई देने वाले हैं.

हिंदू सेना ने दायर की याचिका

फिल्म के VFX का भी खूब मजाक बनाया गया था. इसके अलावा फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने साफ कर दिया है कि विरोध के बाद भी वह अपनी इस फिल्म में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं करेंगे. बता दें, बीते दिनों फिल्म पर आपत्ति जताते हुए हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता दिल्ली हाईकोर्ट में वकील बरुण कुमार सिन्हा के माध्यम से जनहित याचिका दायर की थी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement