Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • FIR Against Alok Nath in Rape Case: आलोक नाथ पर रेप का केस दर्ज, बाबूजी पर लटक सकती है गिरफ्तारी की तलवार

FIR Against Alok Nath in Rape Case: आलोक नाथ पर रेप का केस दर्ज, बाबूजी पर लटक सकती है गिरफ्तारी की तलवार

FIR Against Alok Nath in Rape Case: मीटू मूवमेंट के बाद रेप के आरोपों में घिरे मशहूर अभिनेता आलोक नाथ की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं. ओशिवारा पुलिस ने आलोक नाथ के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है, जिसके बाद उनके घर एक नोटिस भेजा जा चुका है जिसमें उनसे सफाई देने को कहा गया.

Advertisement
आलोक नाथ पर हुआ रेप का केस दर्ज
  • November 21, 2018 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः #Metoo  के आरोपों में घिरे 62 वर्षीय मशहूर अभिनेता आलोक नाथ की मुश्किले अब बढ़ सकती है. सीनियर पुलिस ऑफिसर मनोज शर्मा ने बताया कि मशहूर लेखक और प्रोड्यूसर विनता नंदा की शिकायत पर ओशिवारा पुलिस ने आलोक नाथ के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है. बॉलीवुड में आलोक नाथ अपनी संस्कारी छवी के लिए जाने जाते है.

हाल ही में आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने आलोक नाथ की पत्नी द्वारा दायर की गयी उस याचिका को खारिज करते हुए आलोक नाथ के खिलाफ नागरिक मानहानि का केस दर्ज कर लिया है जिसमें उन्होंने विनता नंदा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. कोर्ट ने उनसे एक रूपये मुआवजे के साथ लिखित में माफी मांगने का आदेश जारी किया है. जिसके विरोध में आलोक नाथ ने विनता नंदा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है.

यहां आपको बताते चले कि मीटू मूवमेंट आने के बाद विनता नंदा अपने सोशल मीडिया एकांउट फेसबुक पर आलोक नाथ के खिलाफ लिखने के बाद उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था. इस दौरान आलोक नाथ पर विनता नंदा के अलावा कई और कलाकारों ने भी आरोप लगाये थे जिसके बाद ओशिवारा पुलिस ने आलोक नाथ के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें एक नोटिस जारी कर दिया है. तनू श्री दत्ता द्वारा शुरू किये गये इस मीटू मूवमेंट में अबतक टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई मशहूर कलाकारों सहित फिल्म डायरेक्टर और पत्रकार भी फस चुके हैं.

Metoo Mumbai Court hearing Alok Nath : मुंबई कोर्ट ने 25 अक्टूबर को आलोक नाथ की पेशी के दिए आदेश

Alok Nath Sexual Harassment #MeToo: विंता नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Tags

Advertisement