Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • FIR Against Aditya Pancholi: कार मैकेनिक ने करवाई आदित्य पंचोली के खिलाफ एफआईआर, दी थी जान से मारने की धमकी

FIR Against Aditya Pancholi: कार मैकेनिक ने करवाई आदित्य पंचोली के खिलाफ एफआईआर, दी थी जान से मारने की धमकी

FIR Against Aditya Pancholi: आद‍ित्य पंचोली के ख‍िलाफ एक कार मैकेन‍िक ने एफआईआर दर्ज करवाई है. उसने बकाया पैसे न मिलने के कारण एफआईआर करवाई है. बॉलीवुड अभिनेता आद‍ित्य पंचोली पहले भी कई बार व‍िवादों में रहे हैं. इस बार आद‍ित्य पंचोली के ख‍िलाफ मुंबई के वर्सोवा पुल‍िस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Advertisement
FIR Against Aditya Pancholi
  • January 22, 2019 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता आद‍ित्य पंचोली एक बार फिर व‍िवादों में आ गए हैं. इस बार एक्टर आद‍ित्य पंचोली के ख‍िलाफ एक कार मैकेन‍िक ने एफआईआर दर्ज करवाई है. ये एफआईआर मुंबई के वर्सोवा पुल‍िस स्टेशन में करवाई गई है. कहा जा रहा है कि कार मैकेन‍िक ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया है कि उसने आदित्य की कार ठीक की थी लेकिन उसके बदले मेहनताना मांगने पर उसे आदित्य ने जान से मारने की धमकी दी.

मैकेनिक ने कहा है कि आद‍ित्य पंचोली की कार ठीक करने का ब‍िल 2,82,158 रुपये का था. मैकेन‍िक ने यही कीमत आदित्य से मांगी. लेकिन आदित्य ने इसे देने से इंकार कर दिया और मैकेन‍िक को धमकी दी. मैकेन‍िक का कहना है कि पहले आद‍ित्य ने पैसे सही समय पर देने की बात कही थी. लेकिन गाड़ी देने के बाद उन्होंने घर लौट कर जब आदित्य को कॉल और मैसेज किए तो उन्होंने जवाब देना बंद कर द‍िया. मैकेनिक का दावा है कि ज्यादा बार पैसों की मांग करने पर आदित्य ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

बता दें कि इससे पहले भी आद‍ित्य पंचोली व‍िवादों में घिरे रहे हैं. इससे पहले उनके और अभीनेत्री कंगना रनौत के बीच हुए विवाद के कारण भी वो चर्चा में रहे. उस समय कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू में आरोप लगाते हुए कहा था कि अभिनेता आदित्य पंचोली ने उनका शोषण किया और फिर उनको घर में बंद कर दिया था. इसके अलावा एक बार 2015 में मुंबई के एक पब में झगड़ा करने के आरोप में बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को गिरफ्तार किया गया था बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

Shweta Nanda About Aishwarya Rai Bachchan: श्वेता नंदा ने बताया ऐश्वर्या राय बच्चन की कौन सी बात उन्हें है सबसे पसंद और नापसंद

Sonu Nigam Video: सिंगर सोनु निगम ने फैन के साथ कर दी ऐसी हरकत जब कंधे पर हाथ रख कर लेनी चाही सेल्फी, देखें वीडियो

Tags

Advertisement