Advertisement

12th Fail: विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ फिल्म भेजी गई ऑस्कर में, विक्रांत मैसी ने की पुष्टि

मुंबई: फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ’12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन के साथ शानदार हिट बन गई है. बता दें कि फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से सकारात्मक रिएक्शन मिली है. हालांकि अब आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की किरदार निभाने वाले विक्रांत […]

Advertisement
12th Fail: विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ फिल्म भेजी गई ऑस्कर में, विक्रांत मैसी ने की पुष्टि
  • November 26, 2023 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ’12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन के साथ शानदार हिट बन गई है. बता दें कि फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से सकारात्मक रिएक्शन मिली है. हालांकि अब आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की किरदार निभाने वाले विक्रांत मैसी ने इसकी पुष्टि की है.

’12वीं फेल’ फिल्म पहुंची ऑस्कर में

बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान विक्रांत ने फिल्म उद्योग में अपनी यात्रा के बारे में भी बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि जब वो सिर्फ 15 साल के थे,तो कैसे उसे काम की तलाश में मजबूर होना पड़ा था, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि उनकी कॉलेज की फीस उनके पिता पर बोझ बन जाये. बता दें कि मनोरंजन की दुनिया में विक्रांत का सफर टेलीविजन से शुरू हुआ और उन्हें लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘कुबूल है’ में अयान अहमद खान की भूमिका से पहचान मिली थी. जो 2012 से 2013 तक टीवी पर चला था. दरअसल अब उन्होंने अपने जिंदगी का खास पड़ाव भी पार कर ली है. हालांकि उन्होंने बताया है कि उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ को स्वतंत्र नामांकन के रूप में ऑस्कर के लिए भेजा गया है.

12th Fail Day 3 Collection: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही विक्रांत मेसी की  फिल्म, कमाई में आया जबरदस्त उछाल - vikrant massey film 12th fail box office  collection day 3 movie
बता दें कि फिल्म में विक्रांत मैसी ने मनोज की किरदार निभाई है और मेधा शंकर ने मुख्य किरदार निभाई है. बता दें कि फिल्म ’12वीं फेल’ अनुराग पाठक के उपन्यास पर बेस्ड है. जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की जीवन के सफर पर आधारित है. दरअसल दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में ये फिल्म रिलीज हुई है.

Farah Khan: शिल्पा और रवीना ने ‘छैया छैया’ गाने से किया था इनकार, फिर फराह ने मलाइका को किया कास्ट

Advertisement