मुंबई: फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ’12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन के साथ शानदार हिट बन गई है. बता दें कि फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से सकारात्मक रिएक्शन मिली है. हालांकि अब आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की किरदार निभाने वाले विक्रांत […]
मुंबई: फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ’12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन के साथ शानदार हिट बन गई है. बता दें कि फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से सकारात्मक रिएक्शन मिली है. हालांकि अब आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की किरदार निभाने वाले विक्रांत मैसी ने इसकी पुष्टि की है.
बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान विक्रांत ने फिल्म उद्योग में अपनी यात्रा के बारे में भी बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि जब वो सिर्फ 15 साल के थे,तो कैसे उसे काम की तलाश में मजबूर होना पड़ा था, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि उनकी कॉलेज की फीस उनके पिता पर बोझ बन जाये. बता दें कि मनोरंजन की दुनिया में विक्रांत का सफर टेलीविजन से शुरू हुआ और उन्हें लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘कुबूल है’ में अयान अहमद खान की भूमिका से पहचान मिली थी. जो 2012 से 2013 तक टीवी पर चला था. दरअसल अब उन्होंने अपने जिंदगी का खास पड़ाव भी पार कर ली है. हालांकि उन्होंने बताया है कि उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ को स्वतंत्र नामांकन के रूप में ऑस्कर के लिए भेजा गया है.
बता दें कि फिल्म में विक्रांत मैसी ने मनोज की किरदार निभाई है और मेधा शंकर ने मुख्य किरदार निभाई है. बता दें कि फिल्म ’12वीं फेल’ अनुराग पाठक के उपन्यास पर बेस्ड है. जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की जीवन के सफर पर आधारित है. दरअसल दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में ये फिल्म रिलीज हुई है.
Farah Khan: शिल्पा और रवीना ने ‘छैया छैया’ गाने से किया था इनकार, फिर फराह ने मलाइका को किया कास्ट