मुंबई: इन दिनों देश भर में तीन तलाक के बाद अब हलाला का मुद्दा बेहद गर्म है. इस बीच जाने-माने फिल्ममेकर वागीश सारस्वत को जान से मारने की धमकी मिल रही है. वागीश सारस्वत को जान से मारने की धमकी उनकी फिल्म ‘हलाला’ को लेकर मिल रही है. इस बात की जानकारी खुद वागीश सारस्वत ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है. बता दें कि वागीश सारस्वत की ‘हलाला’ एक शॉर्ट फिल्म है, जो कि हाल ही में रिलीज की गई है.
वागीश सारस्वत ने अपने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं, हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वो ऐसी किसी धमकियों से डरने वाले नहीं है. इस तरह की धमकियां उन्हें आयदिन मिलती रहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने ‘हलाला’ फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है.
वागीश सारस्वत ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है धमकियाँ मेरे लिए नई नहीं हैं. 6 दिसम्बर 1992 में बाबरी विद्ध्वंस के बाद हाजी मस्तान ने के.एम. बस्तीवाला के उकसाने पर मुझे पिछवाड़े में गोली मारने की धमकी दी थी. बस्तिवाला चले गए मैं आज भी जिन्दा हूँ. उसके बाद कितनों ने धमकी दी.
वागीश सारस्वत ने आगे यह भी लिखा कि भाई साहब! जान हथेली पर लेकर चलता हूं. राज साहेब ठाकरे ने सिक्युरिटी लेने की सलाह दी लेकिन मैंने नहीं ली. अनेक मित्रों ने सिक्युरिटी से लैस होकर चलने की सलाह दी मैंने नहीं मानी.
वागीश सारस्वत ने आगे लिखा है नरेंद्र मोदी जी से जब पहली बार मिला तो सिक्युरिटी को लगभग नदारद पाया. अब एक बार फिर मुझे गोली मारने की धमकियां मिल रही हैं. सिर्फ इसलिए कि कुछ ख़ास लोगों को मेरी शॉर्ट फ़िल्म ‘हलाला’ पसंद नहीं आई. भाई लोग इतना ही कहूँगा कि जगह बता दो कहाँ आना है. तय समय पर हाजिर हो जाऊँगा. मुझे भी तो देखना है किस गोली पर मेरा नाम लिखा है. धमकी देकर हाजी मस्तान भी दोस्त बन गया था. या तो आप लोग मेरी जान ले लोगे या फिर दोस्त बन जाओगे. इसके साथ ही वागीश सारस्वत ने उनको धमकी देने वालों को मुंहतोड़ जवाब भी देते हुए कहा है कि दम है तो मार दो. बच गया तो तुम्हारी मुश्किल बढ़ जायेगी. जय हिन्द!
सलमान खान की फिल्म भारत की स्क्रिप्टिंग पूरी, डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने किया एेलान
दो साल के हुए सलमान खान के भांजे आहिल, अबू धाबी में हो रही सेलिब्रेशन की तैयारियां
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले…