Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड फिल्म रूदाली, दमन की निर्देशक कल्पना लाजमी का निधन, सदमे में बॉलीवुड

बॉलीवुड फिल्म रूदाली, दमन की निर्देशक कल्पना लाजमी का निधन, सदमे में बॉलीवुड

बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्मकार कल्पना लाजमी का रविवार सुबह निधन हो गया है. 64 वर्षिय कल्पना लाजमी ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आज सुबह अपनी आखिरी सांस ली. कल्पना लाजमी रुदाली, दरमियान, दमन जैसी फिल्मों को डायरेक्टर कर चुकी हैं.

Advertisement
filmmaker Kalpana Lajmi passes away
  • September 23, 2018 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेसक, मुंबई. बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्मकार कल्पना लाजमी का रविवार सुबह निधन हो गया है. 64 वर्षिय कल्पना लाजमी ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आज सुबह अपनी आखिरी सांस ली. कल्पना लाजमी काफी दिनों से बीमार चल रही थी. इतना ही नहीं कल्पना के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. कल्पना लाजमी एक निर्देशक और निर्माता होने के साथ-साथ पटकथा लेखक भी थीं. कल्पना लाजमी ‘रूदाली’, ‘दमन’, ‘दरमियान’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं.

कल्पना लाजमी की प्रवक्ता ने उनके निधन की जानकारी देते हुए बताया है कि कल्पना लाजमी का आज सुबद 4.30 पर निधन हो गया है और उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. उन्होंने आगे यह भी बताया कि लाजमी को मंगलवार किडनी संबंधित समस्या के कारण अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, तभी से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. 

बता दें कि कल्पना लाजमी सालों से डायलिसिस पर थी. एक साल पुराने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा भी था कि उनकी किडनी ने काम करना बंध कर दिया है, लेकिन उन्होंने नहीं. बता दें कि लाजमी ने फिल्म ‘एक पल’ से बॉलीवुड में बतौऱ डायरेक्टर डेब्यू किया था. कल्पना लाजमी के निधन का सामाचार सुन पूरा बॉलीवुड सदमें में है. वहीं फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन समेत कई बॉलीवुड दिग्गजों ने कल्पना लाजमी को श्रद्धांजली दी है.

नहीं रहे हिंदी अकादमी के उपाध्यक्ष और मशहूर कवि विष्णु खरे, दिल्ली में ली अंतिम सांस

ये रिश्ता क्या कहलाता है के दर्शकों के लिए बुरी खबर, शिवांगी जोशी उर्फ नायरा को हुआ ब्रेन ट्यूमर

 

 

Tags

Advertisement