मुंबई: इस साल के 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 (Filmfare Awards 2023) का समापन बेहद जबरदस्त तरीके से हुआ. सेलेब्स से भरी रात की शुरुआत एक्ट्रेस आलिया भट्ट, एक्टर अनिल कपूर, एक्ट्रेस रेखा, जाह्नवी कपूर, नोरा फतेही, विक्की कौशल और कई सितारों ने रेड कार्पेट पर स्टाइल में वॉक करते हुए की थी. इस बार […]
मुंबई: इस साल के 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 (Filmfare Awards 2023) का समापन बेहद जबरदस्त तरीके से हुआ. सेलेब्स से भरी रात की शुरुआत एक्ट्रेस आलिया भट्ट, एक्टर अनिल कपूर, एक्ट्रेस रेखा, जाह्नवी कपूर, नोरा फतेही, विक्की कौशल और कई सितारों ने रेड कार्पेट पर स्टाइल में वॉक करते हुए की थी. इस बार के शानदार अवॉर्ड्स की मेजबानी सुपरस्टार सलमान खान ने की, और इतना ही नहीं उनका मंच पर साथ आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने दिया.
इस साल 2023 के फिल्मफेयर अवार्ड्स के बेस्ट एक्टर का खिताब जहां राजकुमार राव को दिया, तो वहीं आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस घोषित किया. दरअसल बेस्ट फिल्म का अवार्ड आलिया की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को और बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार इसी फिल्म के लिए निर्देशक संजय लीला भंसाली ने जीता.
Congratulations!
The Filmfare Award for Best Actor in a Leading Role (Female) goes to #AliaBhatt for #GangubaiKathiawadi at the 68th #HyundaiFilmfareAwards 2023 with #MaharashtraTourism. pic.twitter.com/RdstVHAgI4
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
Congratulations!
The Filmfare Award for Best Actor in a Leading Role (Male) goes to #RajkummarRao for #BadhaaiDo at the 68th #HyundaiFilmfareAwards 2023 with #MaharashtraTourism. pic.twitter.com/Q1e0VNWzZF
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
वहीं फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सॉन्ग ‘केसरिया’ के लिए बेस्ट प्लैबैक सिंगर का अवॉर्ड अरिजीत सिंह को प्राप्त हुआ. इतना ही नहीं अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को VFX के लिए भी फिल्मफेयर अवार्ड मिला है. इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ छाई, वहीं दूसरी तरफ एक्टर राजकुमार राव की फिल्म ‘बधाई दो’ का भी खूब दबदबा नजर आया. बता दें कि फिल्म ‘गंगूबाई’ ने 10 कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए और हर्षवर्धन कुलकर्णी की ‘बधाई दो’ ने क्रिटिक्स कैटेगरीज के 6 अवॉर्ड हासिल किए.
Congratulations!
The Filmfare Award for Best Film goes to #GangubaiKathiawadi at the 68th #HyundaiFilmfareAwards 2023 with #MaharashtraTourism. pic.twitter.com/bpJKuXrCm5
— Filmfare (@filmfare) April 27, 2023
जानकारी के मुताबिक अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट-1 शिवा’ भी यहां पीछे नहीं रही. ब्रह्मास्त्र ने भी 4 कैटेगरीज में फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए. इतना ही नहीं इस साल 2023 में प्रेम चोपड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.
देखिए सभी विनर्स की लिस्ट-
1 बेस्ट सपोर्टिंग रोल फॉर मेल– अनिल कपूर (जुग जुग जियो) को मिला
2 बेस्ट सपोर्टिंग रोल फॉर फीमेल– शीबा चड्ढा (बधाई दो) को मिला
3 बेस्ट डायलॉग– प्रकाश कपाड़िया और उत्कर्षिनी वशिष्ठ (गंगूबाई काठियावाड़ी) को मिला
4 बेस्ट स्क्रीनप्ले– अक्षत घिल्डियाल, सुमन अधिकारी और हर्षवर्धन कुलकर्णी (बधाई दो) को मिला
5 बेस्ट कहानी– अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी, (बधाई दो) को मिला
6 बेस्ट डेब्यू, मेल– अंकुश गेदम (झुंड) को मिला
7 बेस्ट डेब्यू, फीमेल– एंड्रिया केविचुसा (अनेक) को मिला
8 बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर– जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल (वध) को मिला
9 बेस्ट लीरिक्स– अमिताभ भट्टाचार्य (ब्रह्मास्त्र: भाग एक – शिव) केसरिया गाने के लिए मिला
10 बेस्ट प्लेबैक सिंगर, मेल– अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र गाना केसरिया) को मिला
11 बेस्ट प्लेबैक सिंगर, फीमेल– कविता सेठ (जुग जुग जीयो सॉन्ग रंगिसारी) को मिला
12 बेस्ट कोरियोग्राफी– धोलिदा गाना ( गंगूबाई काठियावाड़ी) कृति महेश को मिला
13 बेस्ट कोरियोग्राफी– सुदीप चटर्जी (गंगूबाई काठियावाड़ी) को मिला
14 बेस्ट एक्शन– परवेज शेख (विक्रम वेधा) को मिला
आपको बता दें कि इस साल 2023 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का कार्यक्रम, आज शुक्रवार (28 अप्रैल) की रात 9:00 बजे कलर्स चैनल और जियो सिनेमा पर एक साथ प्रसारित किया जाएगा.
KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल