Filmfare Awards 2024: गुजरात करेगा 69वें फ़िल्म फेयर संस्करण की मेजबानी

नई दिल्ली: भारत के प्रख्यात पुरस्कारों में से एक फिल्म फेयर अवार्ड्स अगले वर्ष 2024 में होने जा रहा है, इस 69वें संस्करण की मेजबानी गुजरात करेगा. रुशिकेश पटेल, कैबिनेट मंत्री ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर उत्साह और जोश व्यक्त करते हुए यह घोषणा की. ट्वीटर पर रुशिकेश पटेल का उत्साह गुजरात सरकार और फिल्मफेयर […]

Advertisement
Filmfare Awards 2024: गुजरात करेगा 69वें फ़िल्म फेयर संस्करण की मेजबानी

Nikhil Sharma

  • July 20, 2023 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारत के प्रख्यात पुरस्कारों में से एक फिल्म फेयर अवार्ड्स अगले वर्ष 2024 में होने जा रहा है, इस 69वें संस्करण की मेजबानी गुजरात करेगा. रुशिकेश पटेल, कैबिनेट मंत्री ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर उत्साह और जोश व्यक्त करते हुए यह घोषणा की.

ट्वीटर पर रुशिकेश पटेल का उत्साह

गुजरात सरकार और फिल्मफेयर के प्रबंधकों ने 19 जुलाई 2023 बुधवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर सहमति देते हुए हस्ताक्षर किए. इन हस्ताक्षरों के दौरान गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल भी उपस्थित थे. इस प्रोग्राम में सेलिब्रिटी गेस्ट के तोर पर बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ मौजूद रहे. हमेशा से मुंबई में होने वाला सबसे बड़ा फिल्म पुरस्कार समारोह का 69वें संस्करण इस वर्ष 2024 में गुजरात राज्य का रुख करेगा. रुशिकेश पटेल, कैबिनेट मंत्री ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि 2024 में वाइब्रेंट गुजरात, भारत के प्रख्यात पुरस्कारों में से एक फिल्म फेयर अवार्ड्स की मेजबानी करेगा.

फिल्मफेयर पुरूस्कार की 68वीं मेजबानी

फिल्म फेयर अवार्ड्स की 68वीं मेजबानी मुंबई में की गयी थी. इसकी मेजबानी का दारोमदार अभिनेता सलमान खान के साथ आयुष्मान खुराना-मनीष पॉल ने संभाला था. 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को बेस्ट फिल्म और ‘बधाई दो’ को बेस्ट क्रिटिक्स फिल्म का अवार्ड दिया गया था. बता दें दोनों फिल्मों के लीडस्, आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस और राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था. इस 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में विक्की कौशल, गोविंदा, जैकलीन फर्नांडीज, टाइगर श्रॉफ और जान्हवी कपूर जैसे बड़े कलाकारों ने अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस देते हुए प्रोग्राम में चार चाँद लगाए थे.

यह भी पढ़ें-

Opposition INDIA: नीतीश नाराज़ है? सवाल पर ललन सिंह का बयान- एकता के सूत्रधार कभी… 

 

Advertisement