Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Filmfare Awards 2019 Vicky Kaushal Video: फिल्मफेयर अवार्ड 2019 में डेब्यू परफॉर्मेंस के साथ अमिताभ बच्चन को इस अंदाज से देंगे ट्रिब्यूट, देखें Video

Filmfare Awards 2019 Vicky Kaushal Video: फिल्मफेयर अवार्ड 2019 में डेब्यू परफॉर्मेंस के साथ अमिताभ बच्चन को इस अंदाज से देंगे ट्रिब्यूट, देखें Video

Filmfare Awards 2019 Vicky Kaushal Video: फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019 फंक्शन की शुरुआत थोड़ी देर में मुंबई के जियो गार्डन में होने वाली है. 64वें विमल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का ग्लैमरस और हॉट अंदाज का जलवा देखने को मिलेगा. इस बीच धड़क स्टार उरी स्टार विक्की कौशल अपने एक खास एक्ट और धमाकेदार परफॉर्मेंस के जरिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को ट्रिब्यूट करते दिखेंग. बता दें कि 64वें विमल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 के लिए नॉमिनेशन्स की लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है.

Advertisement
Vicky Kaushal special act tribute to the veteran actor Amitabh Bachchan
  • March 23, 2019 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड का सबसे बड़ा शो फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019 शो का आगाज कुछ ही देर में होने वाला है. मुंबई के जियो गार्डन में बॉलीवुड सितारों की महफिल जमने वाली है. फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड सितारे हॉट और सेक्सी पोज देते दिखेंगे. फिल्मफेयर के स्टेज पर शाहरुख खान, रणवीर सिंह, कृति सेनन, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार जैसे कई दिग्गज कलाकार अपने शानदार परफॉर्मेंस देते दिखेंगे. इस बीच सबकी नजर विक्की कौशल और जाह्ववी कपूर के डेब्यू परफॉर्मेंस पर टिकी हुई हैं. इतना ही नहीं उरी स्टार विक्की कौशल ने फिल्मफेयर के इस परफॉर्मेंस को बेहद खास कहा है.

जी हां फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन को लेकर उरी स्टार विक्की कौशल काफी उत्साहित हैं. उन्होंने अपने लिए इन पलों का बेहद खास बताया है. शो के बारे में बात करते हुए विक्की कौशल ने बताया है कि फिल्मफेयर उनके लिए तीन वजह से बेहद अहम और स्पेशल है. जिनमें से पहली वजह यह है कि फिल्मफेयर के स्टेज पर एक्ट कर वो अपना परफॉर्मेंस डेब्यू करने जा रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/BvUsGibFKTC/

वहीं दूसरे कारण के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा- ये फिल्मफेयर उनके लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इतने बड़े स्टेज पर वो एक एक्ट के जरिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को ट्रिब्यूट देने जा रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्मफेयर के स्टेज पर रिहर्सल करते हुए विक्की कौशल का वीडियो भी सामने आया है. उनकी एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें विक्की कौशल और शाहरुख खान एक साथ स्टेज पर पोज देते दिख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BvR08BjFP0O/

वहीं फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में जाह्नवी कपूर भी स्टेज परफॉर्मेंस डेब्यू करने जा रही हैं. शो में जाह्नवी कपूर दीपिका पादुकोण के घूमर गाने पर परफॉर्मेंस करती दिखेंगी. जाह्नवी का एक नया वीडियो भी सामने आया है जिसमें तख्त स्टार घूमर गाने पर ड्रेस रिहर्सल करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही करण जौहर की मल्टीस्टारर तख्त में नजर आने वाली हैं.

Filmfare Awards 2019 Kriti Sanon Rehearsal Video: फिल्मफेयर अवार्ड 2019 में कृति सेनन पंजाबी गाने पर डांस परफॉमेंस से बिखेंगी जलवा

Filmfare Awards 2019 Janhvi Kappor Video: फिल्मफेयर अवार्ड 2019 में दीपिका पादुकोण के घूमर गाने पर जाह्नवी कपूर का धमाकेदार परफॉर्मेंस, देखें वीडियो

Tags

Advertisement