Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Filmfare Awards 2019 Predictions: पद्मावत से लेकर संजू या बधाई हो, कौन सी फिल्म जीतेगी फिल्मफेयर अवार्ड 2019 का खिताब

Filmfare Awards 2019 Predictions: पद्मावत से लेकर संजू या बधाई हो, कौन सी फिल्म जीतेगी फिल्मफेयर अवार्ड 2019 का खिताब

Filmfare Awards 2019 Predictions: फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019 का आयोजन आज शनिवार शाम 23 मार्च को मुंबई के जियो गार्डन में किया गया हैं. 64वें विमल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 के रेड कार्पेट पर सेलिब्रिटीज का ग्लैमरस और हॉट अंदाज देखने को मिलेगा. इस बीच 64वें विमल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 के लिए नॉमिनेशन्स की लिस्ट भी जारी की जा चुकी है.

Advertisement
Filmfare Awards 2019 Predictions: Padmavat, sanju or badhea ho these films are nominated for Filmfare Awards 2019
  • March 23, 2019 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सबसे अवार्ड शो फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019 का आयोजन आज शनिवार शाम 23 मार्च को आयोजित किया जा रहा है. मुंबई में जियो गार्डन में आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्ड आज शाम बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगने जा रहा है. फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर सेलिब्रिटीज अपने ग्लैमरस और हॉट अंदाज में जलवे बिखरते हुए नजर आएंगे. इस बीच सबकी नजर फिल्मफेयर के ब्लैक लेडी यानि फिल्मफेयर अवॉर्ड पर टिकी हुई हैं. इतना ही नहीं 64वें विमल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 के लिए नॉमिनेशन्स की लिस्ट भी जारी की जा चुकी है. शाहरुख खान, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, कृति सेनन, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार जैसे कई दिग्गज कलाकार अपने शानदार से फिल्मफेयर के स्टेज पर आग लगाती दिखेगी. 

बॉलीवुड की सभी हस्तियां फिल्मफेयर के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में साल 2018 की बेस्ट परफॉर्मेंस फिल्में, एक्टर, डायरेक्ट,  सिंगर्स आदि को सम्मानित किया जाएगा. साल 2018 के लास्ट में रिलीज हुई फिल्म स्त्री, मुक्काबाज, मंटों, अंधाधुन, राजी, बधाई हो के अलावा कई फिल्में लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई थीं.

इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा मुनाफा भी कमाया था. हालांकि साल 2018 तीनों खान के लिए कुछ खास नहीं रहा है. सलमान खान की रेस 3, आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और शाहरुख खान की फिल्म जीरो क्रिटिक्स और दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी. 

फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019 को सभी अवार्ड का बाप माना जाता है. वहीं कुछ दिन पहले ही फिल्मफेयर अवॉर्ड की लिस्ट जारी की जा चुकी है.  फिल्मफेयर अवॉर्ड नॉमिनेशन लिस्ट में पद्मावत, संजू और बधाई हो के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं हमारी प्रीडिक्शन के हिसाब से पद्मावत और संजू के बीच फिल्मफेयर अवार्ड को लेकर कड़ा मुकाबला देखा जा  सकता है.

फिल्मफेयर बेस्ट फिल्म नॉमिनेशन

  अंधाधुन

  बधाई हो

  पद्मावत

   राजी

   संजू

   स्त्री

 

64th Filmfare Awards 2019 Nominations List: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की पूरी नॉमिनेशन लिस्ट यहां देखिए

Filmfare Awards 2019 Controversy: फिल्म फेयर अवार्ड 2019 में तंबाकू ब्रांड विमल पान मसाला के स्पॉन्सर पर भड़की एफडीए, सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

 

 

Tags

Advertisement