Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Filmfare Awards 2019 Janhvi Kappor Video: फिल्मफेयर अवार्ड 2019 में दीपिका पादुकोण के घूमर गाने पर जाह्नवी कपूर का धमाकेदार परफॉर्मेंस, देखें वीडियो

Filmfare Awards 2019 Janhvi Kappor Video: फिल्मफेयर अवार्ड 2019 में दीपिका पादुकोण के घूमर गाने पर जाह्नवी कपूर का धमाकेदार परफॉर्मेंस, देखें वीडियो

Filmfare Awards 2019 Janhvi Kappor Video: फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019 का आगाज कुछ ही देर में मुंबई के जियो गार्डन में होने जा रहा है. 64वें विमल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का ग्लैमरस और हॉट अंदाज का जलवा देखने को मिलेगा. इस बीच धड़क स्टार जाह्नवी कपूर दीपिका पादुकोण के पद्मावत सॉन्ग घूमर पर शानदार परफॉर्मेंस देती दिखेंगी. बता दें कि 64वें विमल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 के लिए नॉमिनेशन्स की लिस्ट भी जारी की जा चुकी है.

Advertisement
Janhvi Kappor dance performance on Deepika Padukon Ghoomar song in Filmfare Awards 2019
  • March 23, 2019 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सबसे अवार्ड शो फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019 शो का आगाज कुछ ही देर में होने जा रहा है. शुक्रवार 23 मार्च की शाम मुंबई के जियो गार्डन में फिल्मफेयर अवॉर्ड शो का आयोजन किया जा रहा है. फिल्मफेयर अवार्ड शो को लेकर न सिर्फ सेलिब्रिटी बल्कि आम जनता भी काफी उत्साहित है. शो के दौरान आपके कई चहीते सितारे स्टेज पर अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस के जरिए आग लगाते दिखेंगे. इस बीच फिल्मफेयर अवार्ड शो में सबकी नजर जाह्नवी कपूर के डेब्यू परफॉर्मेंस पर टिकी हुई हैं. खबर है कि 64वें विमल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 के दौरान धड़क स्टार जाह्नवी कपूर दीपिका पादुकोण के घूमर गाने पर सेक्सी डांस परफॉर्मेंस देती दिखेंगी.

दरअसल फिल्मफेयर शो के दौरान जाह्नवी कपूर अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है. फिल्मफेयर के स्टेज से जाह्नवी अपना डेब्यू परफॉर्मेंस देने जा रही हैं. जिसे लेकर धड़क स्टार काफी उत्साहित हैं. इतना ही नहीं जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडयो में जाह्नवी अपने दिल की बात खुश होकर कहती दिख रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BvUGqMblTPM/

एक्ट्रेस कहती हैं उन्हें काफी घबराहत भी हो रही है ऐसा इसलिए क्योंकि उनके दोस्त कह रहे हैं कि हो सकता है उन्हें अवॉर्ड भी मिल जाए. वीडियो में जाह्नवी आगे यह भी कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि उनका ध्यान फिलहाल अवॉर्ड की तरफ नहीं बल्कि परफॉर्मेंस की तरफ ज्यादा है. जिसे लेकर वो काफी नर्वस भी हैं.

https://www.instagram.com/p/BvUKkOAFgvp/

फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में जाह्नवी कपूर दीपिका पादुकोण के घूमर गाने पर परफॉर्मेंस देती हुई दिखेंगी, जो कि उनकी फिल्म पद्मावत से लिया गया है. जाह्नवी का जो नया वीडियो सामने आया है उसमें एक्ट्रेस घूमर गाने पर ड्रेस रिहर्सल करती हुई नजर आ रही हैं. पिंक लहंगा पहने जाह्नवी कपूर बेहद सुंदर लग रही हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही करण जौहर की मल्टीस्टारर तख्त में नजर आने वाली हैं.

https://www.instagram.com/p/BvUGOpJlQ7J/

Filmfair Awards Flashback: 10 सालों में फिल्म फेयर अवार्ड के दौरान इन एक्ट्रेस के बेस्ट लुक ने लूटी महफिल

64th FilmFare Award 2019 Photo Video: फिल्मफेयर अवार्ड 2019 में शाहरुख खान, रणवीर सिंह के अलावा जाह्नवी कपूर के डेब्यू परफॉर्मेंस पर होगी सबकी नजर, देखें वीडियो

Tags

Advertisement