नई दिल्ली : अब कंगना के सभी आरोपों और एक्शन लेने की धमकियों पर फिल्म फेयर अवार्ड ने भी बड़ा कदम उठाया है. अवार्ड सोसाइटी ने अभिनेत्री को झूठा भी बताया है. क्या है ये पूरा मामला और कंगना के फिल्म फेयर वाले बयान पर क्या बोला फिल्म फेयर आइए आपको बताते हैं.
67वें फिल्मफेयर के नॉमिनेशन की लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन इस लिस्ट को लेकर बवाल मच गया है. दरअसल इस बार बेस्ट एक्टर के लिए रणवीर सिंह को फिल्म 83 और बेस्ट एक्ट्रेस के कैटगरी में कंगना रनोट को फिल्म थलाइवी के लिए नॉमिनेट किया गया है जिसे लेकर अभिनेत्री नाराज़ दिखाई दे रही है.
दरअसल अवार्ड देने के लिए कंगना फिल्मफेयर से इसलिए नाराज़ हैं क्योंकि उनकी मानें तो उन्होंने कई साल पहले ही फिल्म फेयर को बैन कर दिया था. इस मामले को लेकर कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इसमें वह नाराजगी जताते हुए लिखती हैं ‘ मैं हैरान हूं कि अभी भी फिल्मफेयर वाले मुझे नॉमिनेट कर रहे हैं. लेकिन मैं किसी भी भ्रष्ट और अनैतिक अवार्ड सेरेमनी का हिस्सा नहीं हूं। ऐसा करना मेरी गरिमा के खिलाफ है, इसलिए मैंने फिल्मफेयर पर मुकदमा करने का फैसला लिया है.’
कंगना रनौत आगे लिखती हैं, ‘मैंने साल 2014 में फिल्मफेयर का बहिष्कार करते हुए उसे बैन कर दिया था. ये भ्रष्ट और अनैतिक अवार्ड है, इसलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहूंगी.’ अभिनेत्री आगे बताती हैं कि उन्हें फिल्म फेयर वाले लोग काफी कॉल्स कर रहे हैं क्योंकि फिल्म फेयर उन्हें थलाइवी के लिए अवार्ड देना चाहता हैं. बता दें, कंगना रनौत को कई बार फिल्म फेयर अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है. हालांकि अभिनेत्री ने साल 2014 के बाद भी अवार्ड को स्वीकार किया था. लेकिन अब उन्होंने अवार्ड लेने पर नाराज़गी जताई है और फिल्म फेयर पर मुकदमा दायर करने की बात भी कही है.
कंगना की इस नाराज़गी वाले बयान के बाद फिल्मफेयर ने भी बड़ा कदम उठाया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि मैगजीन ने मामले में अपना एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने कंगना का नॉमिनेशन वापस लेने की बात कही है. मैगजीन ने अपने पोस्ट में कंगना द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वो तब भी नॉमिनी को अवॉर्ड देते हैं जब वो फंक्शन में ना हों और ना ही किसी तरह की परफॉरमेंस करें. इसकी एक उदाहरण खुद कंगना ही हैं. बताते चलें आज तक अभिनेत्री 5 बार Filmfare Awards जीत चुकी हैं जिसमें से वह 2 अवॉर्ड फंक्शंस में मौजूद ही नहीं थीं.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…