Advertisement

Filmfare Award 2022 : रणवीर सिंह और कृति सेनन को मिला अवॉर्ड, जानिए कौन बनी बेस्ट फिल्म

नई दिल्ली : फिल्म जगत के जाने-माने अवार्ड शोज में से एक फिल्मफेयर को लेकर हर साल उत्सुकता बनी रहती है कि किसे बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवार्ड मिलने जा रहे है. हालांकि बेस्ट फिल्म की कैटेगरी का भी सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. हाल ही में 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की घोषणा […]

Advertisement
Filmfare Award 2022 : रणवीर सिंह और कृति सेनन को मिला अवॉर्ड, जानिए कौन बनी बेस्ट फिल्म
  • August 31, 2022 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : फिल्म जगत के जाने-माने अवार्ड शोज में से एक फिल्मफेयर को लेकर हर साल उत्सुकता बनी रहती है कि किसे बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवार्ड मिलने जा रहे है. हालांकि बेस्ट फिल्म की कैटेगरी का भी सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. हाल ही में 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की घोषणा की गई है. आइए बताते हैं किस अभिनेता और अभिनेत्री को मिला सर्वश्रेष्ठ के पुरस्कार और किस फिल्म ने जीता बेस्ट अवार्ड.

ये है लिस्ट

रणवीर सिंह को फिल्म 83 के बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया.
कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया.
बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड इस साल सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टरार शेरशाह को दिया गया है.

पहली बार किसी महिला को मिला बेस्ट लिरिक्स

अवार्ड शो की सबसे ख़ास बात बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड रहा. जहां पहली बार इसे जीतने वाली कोई महिला रही हैं. कौसर मुनीर ने इस साल ये ख़िताब जीता है. उन्हें ये खिताब रणवीर सिंह की फिल्म 83 में लिखे गए गाने ‘लहरा दो’ के लिए दिया गया है. धारावाहिक जस्सी जैसा कोई नहीं से अपने लिरिसिस्ट करियर जो शुरुआत करने वाली कौसर मुनीर ने अपने करियर में कई कमाल के गीत लिखे हैं. इनमें, टाइगर, बजरंगी भाईजान, डियर जिंदगी और धूम 3 जैसी फिल्मों के सॉन्ग लिरिक्स शामिल हैं.

शेरशाह रही बेस्ट फिल्म

बता दें, बीते साल रिलीज़ हुई फिल्म शेरशाह की कहानी परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है. विक्रम बत्रा ने पाकिस्तान से हुए करगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में कैप्टन विक्रम का रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया था और कियारा आडवाणी विक्रम की प्रेमिका डिंपल के रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म को विष्णुवर्धन पुरी ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement