मुंबई: अटल, बाल शिवाजी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्ममेकर संदीप सिंह ने कुछ वक्त पहले मैसूर के शासक टीपू सुल्तान पर एक फिल्म बनाने का ऐलान किया था। संदीप सिंह ने एक वीडियो शेयर कर फिल्म के बारे में बताया था, इतना ही नहीं इसका एक पोस्टर भी रिलीज […]
मुंबई: अटल, बाल शिवाजी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्ममेकर संदीप सिंह ने कुछ वक्त पहले मैसूर के शासक टीपू सुल्तान पर एक फिल्म बनाने का ऐलान किया था। संदीप सिंह ने एक वीडियो शेयर कर फिल्म के बारे में बताया था, इतना ही नहीं इसका एक पोस्टर भी रिलीज किया था, जिसपर विवाद शुरू हो चुका था। वहीं अब मेकर्स ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि हजरत टीपू सुल्तान पर अब कोई फिल्म नहीं बनेगी।
मशहूर फिल्म निर्माता संदीप सिंह एक वीडियो जारी कर ‘टीपू’ फिल्म की घोषणा की थी. यह घोषणा वीडियो के जरिए हुई थी उसमें टीपू सुल्तान को एक कट्टर शासक के रूप में दिखाया गया था. दरअसल इस वीडियो में 8 हजार मंदिर, चर्च तोड़ने और और 40 लाख हिंदुओं को इस्लाम स्वीकार करने के लिए मजबूर करने के दावे किये गये थे. साथ ही दावा ये भी था कि हिंदूओं को बीफ खाने के लिए भी मजबूर किया गया था. इस फिल्म की घोषणा की गई थी. वहीं फिल्म की घोषणा के साथ ही इसकी चर्चा भी शुरु हो गई थी.
Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में 26 जुलाई तक ASI सर्वे पर रोक