Advertisement

Film: दुनिया की सबसे महंगी है ये फिल्म, 20 पुष्पा बनाने के बराबर है इसका बजट

मुंबई: आज के जमाने में फिल्मों ने कितनी कमाई की है ये तो बहुत जल्दी पता चल जाता है. फिल्मों की कमाई खुद उसके समीक्षक या प्रोडक्शन हाउस के द्वारा सोशल मीडिया पर पर शेयर कर इसकी जानकारी दे दी जाती है कि उनकी फिल्म ने कितनी कमाई की है. जबकि फिल्म कितने में बनी […]

Advertisement
Film: दुनिया की सबसे महंगी है ये फिल्म, 20 पुष्पा बनाने के बराबर है इसका बजट
  • May 17, 2024 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई: आज के जमाने में फिल्मों ने कितनी कमाई की है ये तो बहुत जल्दी पता चल जाता है. फिल्मों की कमाई खुद उसके समीक्षक या प्रोडक्शन हाउस के द्वारा सोशल मीडिया पर पर शेयर कर इसकी जानकारी दे दी जाती है कि उनकी फिल्म ने कितनी कमाई की है. जबकि फिल्म कितने में बनी है ये हर बार पता नहीं चल पाता है.अगर हम आपसे पूछें कि सबसे महंगी फिल्म (Film) कौन सी है, तो आप किस फिल्म का नाम लेंगे.क्या आप फिल्म वॉर या धूम और अल्लू अर्जुन की पुष्पा का नाम बताएंगे या हॉलीवुड की जुरासिक पार्क या अवतार जैसी का फिल्म का नाम लेंगे. या कहें कि एवेंजर फिल्म सबसे महंगी बनी है. अगर आपके दिमाग में इन सबका फिल्मों का नाम आ रहा है तो आपका जवाब गलत है.

वॉर्स- द फोर्स ऑफ अवेकन्स है सबसे महंगी फिल्म

दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों में पहले नंबर पर आती है एक हॉलीवुड फिल्म (Film) जिसका नाम है स्टार वॉर्स- द फोर्स ऑफ अवेकन्स जिसके नाम यह उपलब्धी दर्ज है. यह फिल्म 447 मिलियन डॉलर बनी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अगर हम इस फिल्म के बजट की इंडियन करेंसी में बात करें तो ये आंकड़ा होता है 37,31,26,09,800.00 रुपये जिसकी गिनती कई हजार करोड़ में पहुंच जाती है.जब ये इस फिल्म को महंगे बजट की फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया गया था तब तक अवतार- द वे ऑफ वॉटर की कीमत नहीं जोड़ी गई थी. अवतार के बजट के बारे में भी कहा जाता इस फिल्म की प्रोडक्शन कास्ट प्रोडक्शन कॉस्ट भी 350 मिलियन डॉलर से 460 मिलियन डॉलर के बीच है.

फिल्म का बजट है 432 मिलियन डॉलर

अगर हम प्रोडक्शन कॉस्ट के हिसाब से बात करें तो सबसे पहली महंगी फिल्म (Film) स्टार वॉर्स- द फोर्स ऑफ अवेकन्स हैं जबकि दसरे नंबर पर भी स्टार वॉर्स- द राइज ऑफ स्काई वॉकर्स को ही जगह मिली है. और तीसरे जुरासिक वर्ल्ड- द फॉलन किंगडम है. जिसकी लागत 432 मिलियन डॉलर है. और चौथे नंबर पर आई द फास्ट एक्स 379 मिलियन डॉलर है. जबकि फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन- ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स पांचवें नंबर पर है, जिसकी प्रोडक्शन कॉस्ट 379 मिलियन डॉलर है.

ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan: हिजाब गर्ल के साथ बहुत अदब से पेश आए शाहरुख खान, उनके इस अंदाज को लोग कर रहे हैं पसंद

Advertisement