Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sui Dhaaga: सुई धागा की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखा अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का जलवा

Sui Dhaaga: सुई धागा की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखा अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का जलवा

Sui Dhaaga:आज अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा रिलीज हो रही है. फिल्म में अनुष्क ने ममता का रोल प्ले किया है. ममता और मौजी का रोल काफी मजबूत रिश्ते का हैं. आज फिल्म सिनेमा घरों में कमाल करने जा रही है. फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग में अनुष्का और विराट कोहली साथ में दिखे.

Advertisement
  • September 28, 2018 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आज बॉक्स ऑफिस पर सुई धागा कमाल करने आ रही है. फिल्म का इंतजार अनुष्का और वरुण धवन को था. अभी तक फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए थे. फिल्म काफी अच्छी साबित होने वाली हैं. हाल ही में फोटो आई है जिसमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली साथ में नजर आए हैं. विराट अनुष्का की फिल्म सुई धागा के रिलीज से पहले उनका साथ देते दिखे हैं. विराट फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने पहुचें. फोटो में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहें हैं. अनुष्का और वुराट अपने के फैंमली के साथ फिल्म देखने पहुचें . फोटो में अनुष्का ने रेड़ का की ड्रेस में बेदह क्यूट और प्यारी लग रही हैं उन्होंने लाइट मेकप किया है और अपने बालों को खुला रखा हैं. वहीं विराट कोहली ब्लैक कलर में क्माट लग रहे थे दोनों जोड़ी देखने लायक हैं.

साथ ही वरुण धवन और नताशा दलाल भी बेहद सुदंर लग रहे थे. दोनों कपल काफी अच्छे पोज दे रहे थे. ममता का किरदार फिल्म में अकेले है अभी वो विराट के साथ हैं. स्पेशल स्क्रीनिंग में उनके साथ ज़हीर खान और सागिरका भी दिखाई दिए. फिल्म देखने नेही धूपिया और आदित्य रॉय कपूर और भी सेलेब्स पहुचें हैं. लगता है फिल्म काफी अच्छी साबित होने वाली हैं.

https://www.instagram.com/p/BoQYimNlSmL/?hl=en&tagged=virushka

https://www.instagram.com/p/BoQUU4_g5Mu/?hl=en&tagged=virushka

https://www.instagram.com/p/Bl0uMYgA7s7/?hl=en&taken-by=virat.kohli

https://www.instagram.com/p/Bm3n4YAgap5/?hl=en&taken-by=virat.kohli

https://www.instagram.com/p/BmGpqCQgvDf/?hl=en&taken-by=virat.kohli

जींस-शर्ट नहीं ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए सलमान खान, फोटो शेयर कर दिया अरुणाचल प्रदेश आने का न्यौता

Sui Dhaaga Movie Review: पक्के धागे से बुना है अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की सुई धागा का सफर

 

Tags

Advertisement