नई दिल्ली: कार्थी की ‘के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है. फिल्म की शूटिंग ख़त्म होने के बाद जहा पैकउप तैयारी की जा रही थी उसी समय एक स्टंटमैन 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. इस दौरान स्टंटमैन को काफी चोटें लगी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
फिल्म की टीम ने हादसे की जानकारी देते हुए एक प्रेस नोट जारी किया है. इसमें बताया गया कि एलुमलाई नाम के स्टंटमैन की फिल्म के सेट पर एक हादसे के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि 16 जुलाई को पैकउप के दौरान, 20 फीट ऊंचाई से गिरने के कारण यह हादसा हुआ. उन्हें मल्टी स्पेशेलिटी हॉस्टिपल में एडमिट करवाया गया था जहां डॉक्टर्स ने उनका इलाज़ करने की पूरी कोशिश की लेकिन, रात 11:30 बजे उनका निधन हो गया.
बता दें, फिल्म की शूटिंग चेन्नई के सालिग्रामम में एलवी प्रसाद स्टूडियो में की जा रही थी. विरुगंबक्कम पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद से ही मामले की जांच की जा रही है। वहीं फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एलुमलाई को फेफड़ों में काफी चोट आई थी.
फिल्म की शूटिंग 15 जुलाई को शुरू की गई थी जिसके दो दिन बाद ही यह हादसा हो गया. इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने स्टंटमैन मौत पर दुख जताया है.
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…