Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • RRR Record booking : फिल्म RRR ने रचा इतिहास, रिलीज़ से पहले 60 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग

RRR Record booking : फिल्म RRR ने रचा इतिहास, रिलीज़ से पहले 60 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग

RRR Record booking नई दिल्ली, RRR Record booking  एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ट्रिपल आर का इंतज़ार सभी को बेसब्री से है. ये सिर्फ कहने वाली बात नहीं है बल्कि इसे साबित करता है फिल्म के रेलसे होने से पहले ही सेट होने वाला ये रिकॉर्ड. रिलीज़ से पहले कमाए 800 करोड़ साउथ और बॉलीवुड […]

Advertisement
RRR Record booking :
  • March 24, 2022 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

RRR Record booking

नई दिल्ली, RRR Record booking  एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ट्रिपल आर का इंतज़ार सभी को बेसब्री से है. ये सिर्फ कहने वाली बात नहीं है बल्कि इसे साबित करता है फिल्म के रेलसे होने से पहले ही सेट होने वाला ये रिकॉर्ड.

रिलीज़ से पहले कमाए 800 करोड़

साउथ और बॉलीवुड स्टार्स राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्‌ट स्टारर फिल्म आरआरआर अब 25 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली है. लेकिन इस फिल्म के साथ अभी से ही एक रिकॉर्ड जुड़ गया है. जहां फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही 800 करोड़ कमाने जा रही है. दरअसल फिल्म के लिए करीब 60 करोड़ एडवांस बुकिंग हो चुकी है. और ऐसा फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही हो रहा है. इसे देख तो यही लगता है कि एसएस राजामौली की ये फिल्म भी उनकी बाकी फिल्मों की तरह ही नया रिकॉर्ड दर्ज़ करेगी.

550 करोड़ से ज्यादा बजट की है फिल्म

बता दें की इस फिल्म को बनाने में पहले ही 550 करोड़ से ज्यादा का बजट लगाया जा चुका है. जबकि इसकी रिलीज़ से पहले की कमाई भी कुछ ऐसी ही दिख रही है. फैंस के बीच फिल्म का उत्साह कितना है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि इस फिल्म को करीब. 100 करोड़ से अधिक की ओपनिंग मिल सकती है. यहीं फिल्म के रिकॉर्ड की बात करें तो आरआरआर पहली ऐसी फिल्म बनीं है जिसने डिस्ट्रीब्यूशन, सैटेलाइट, म्यूजिक जैसे राइट्स की मदद से रिलीज़ से पहले ही 800 करोड़ रूपए का बिज़नेस कर लिया है.

1000 करोड़ का लाइफटाइम बिज़नेस

ट्रेड एनालिस्ट की माने तो लोगों और दर्शकों में फिल्म को लेकर जो उत्साह है और फिल्म ने जो रिलीज़ से पहले बिज़नेस कमाया है इसे लेकर ये भविष्यवाणी की जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म का बिज़नेस भी नए रिकॉर्ड बना सकता है. प्री-रिलीज थिएट्रिकल बिजनेस के मामले में एसएस राजामौली की ये फिल्म पहले ही सबसे आगे आ चुकी है.

यह भी पढ़ें:

Plane Crash in China: चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 लोग थे सवार, आग की लपटों से घिरा पूरा इलाका

SHARE
Advertisement