मुंबई: आर माधवन की हाल ही रिलीज हुई फिल्म रॉकेट्री पहले दिन तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं कर पाई, लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने तगड़ी छलांग लगाई और शाहरुख खान के कैमियो वाली इस फिल्म में जबरदस्त उछाल नजर आया है। जैसे ‘रॉकेट्री’ की कमाई में उछाल आया है, उसे देख बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की याद आ गई है। अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कमाई में तीसरे दिन और भी ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा।
रॉकेट्री ने पहले दिन 75 लाख रुपये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म में 60 प्रतिशत से ज्यादा की ग्रोथ नजर आई। फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 2 करोड़ रुपये हो गया है। आशा है फिल्म आगे अच्छी कमाई कर पाएगी।
इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ सूर्या ने भी कैमियो किया है । उन्होंने इसके लिए एक रुपए की फीस भी नहीं ली है। अपनी फीस केअलावा उन्होंने कॉस्ट्यूम और असिस्टेंट की भी फीस चार्ज तक नहीं की। वहीं सूर्या भी अपनी टीम के साथ मुंबई शूट करने आए थे। उन्होंने भी ना फ्लाइट का और ना ही डायलॉग राइटर के पैसे लिए (जिन्होंने उनकी लाइन तमिल में ट्रांसलेट की)।
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नांबी नारायणन की बायोग्राफी है। इन्हें जासूसी के झूठे आरोप में साल 1994 में गिरफ्तार कर लिया गया था। माधवन इसी साइंटिस्ट का किरदार निभाते दिखेंगे । यह फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसकी शूटिंग भारत समेत फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया और सर्बिया में हुई है। यह पैन इंडिया फिल्म 6 भाषा में रिलीज होने वाली है – हिंदी, तमिल, तेलुगू, अंग्रेजी, मलयालय और कन्नड़।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…