मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अजय देवगन की फिल्म दृश्यम-2 छाई हुई है। इसके अलावा आयुष्मान खुराना की फिल्म एक्शन हीरो रिलीज भी हाल ही में रिलीज़ हुई है। वहीं वरुण धवन की भेड़िया भी बॉक्स ऑफिस पर सुस्त दिखाई दे रही है। आइए आपको बताते हैं इस खबर में कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है।
सबसे पहले बात करे दृश्यम-2 की तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित फिल्म दृश्यम-2 और अजय देवगन, तबु और अक्षय खन्ना जैसे दिग्गज सितारों को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है।`फिल्म के पहले पार्ट से ज्यादा दूसरे पार्ट को दर्शकों का प्यार मिला। दृश्यम 2 के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 18वें दिन 3 करोड़ की कमाई की। इसे मिलाकर फिल्म की अब कुल कमाई 189.77 करोड़ है। इसी के साथ ‘दृश्यम 2’ ने कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के कुल कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है।
वहीं वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया की बात करे तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन फिर वीकेंड पर इसके कलेक्शन में इजाफा देखा गया था। फिर लगातार फिल्म की रफ्तार में गिरावट आई और दूसरे वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखी गई। भेड़िया के दूसरे सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने 11वें दिन 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। भेड़िया की टोटल कमाई 53.67 करोड़ रुपये है।
आयुष्मान खुराना की पिछली रिलीज ‘अनेक’ और ‘डॉक्टर जी’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं एक्टर ने ‘एन एक्शन हीरो’ के साथ बड़े पर्दे पर एक्शन के साथ कमबैक किया लेकिन ये फिल्म भी तीन दिन में ही फ्लॉप करार हो गई। हालांकि फिल्म को अच्छे रिव्यू जरूर मिले थे। एन एक्शन हीरो मंडे टेस्ट में भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार चौथे दिन इस फिल्म ने महज 80 लाख रुपए की कमाई की। अब इस फिल्म की कुल कमाई 6.79 करोड़ रुपये हो गई है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने…
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मैदान में उतर गई…
Madan Mohan Malviya : मदन मोहन मालवीय ने 1915 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना…
सलमान खान पहले भी बता चुके हैं कि बचपन में वह काफी शरारती हुआ करते…
हिंदू पंचांग के अनुसार, माता तुलसी की पूजा हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता…
Christmas 2024: प्रभु यीशु को समर्पित क्रिसमस की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, खासकर बच्चें…