मुंबई. वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म अक्टूबर सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. शूजित सरकार द्वारा निर्देशित अक्टूबर के जरिए नये चैप्टर को लेकर दर्शकों के सामने प्रस्तुत हुए हैं. पिंक, विकी डोनर, पीकू जैसे कुछ अलग फिल्मों का निर्माण करने वाली शूजित अक्टूबर फिल्म में लवस्टोरी का नया एंगल लेकर आए हैं. फिल्म दर्शकों को वरुण धवन और शूजित से काफी उम्मीदें हैं जिससे देखते हुए माना जा रहा है कि अक्टूबर पहले दिन 7-8 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब होगी.
रिलीज के पहले दिन फिल्म 7-8 करोड़ रुपये कमा सकती है. फिल्म जानकारों की मानें तो आशिकी 2 जैसी रोमांटिक फिल्म के काफी दिन बाद ऐसी रोमांटिक फिल्म आई है जिसे दर्शक काफी पसंद कर सकते हैं. फिल्म रोमांस जॉनर पर आधारित है जो बहुत ही अलग तरीके से प्यार को दर्शाती है. फिल्म क्रिटिक्स का मानना है कि फिल्म की कमाई धीमी जरूर शुरू होगी लेकिन वीकेंड तक फिल्म अच्छा बिजनेस कर लेगी. फिल्म के वीकेंड तक 24-25 करोड़ रुपये कमाने में सफल हो सकती है.
फिल्म की सफलता के लिए वरुण धवन भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. उन्होंने खुद ट्रेलर लॉन्च के वक्त कहा था कि ये स्टोरी ऑडियंस को काफी पसंद आएगी. क्योंकि ये फिल्म प्यार को अलग तरीके से दर्शाती है. फिल्म समक्षीकों के अनुसार फिल्म का क्लामेक्स जबरदस्त है जो दर्शकों का दिल जीत लेगा. फिल्म अक्टूबर से बनिता सिधू ने बॉलीवुड में एंट्री की है. ये फिल्म बनिता के करियर के लिए भी काफी मायने रखती है.
october movie review: प्यार को नए तरीके से दर्शाती है वरुण धवन और बनिता सिंधू की फिल्म अक्टूबर
Video: वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का थीम सॉन्ग रिलीज, सुनकर आप भी खो जाएंगे कहीं
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…