Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • October Box Office Collection prediction: वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

October Box Office Collection prediction: वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

Film October box collection office prediction: वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म अक्टूबर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अक्टूबर फिल्म को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म अक्टूबर से उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले दिन 7-8 करोड़ रुपये कमाने में सफल हो पाएगी.

Advertisement
Varun Dhawan's film 'October' can earn 7 crore on the first day
  • April 13, 2018 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म अक्टूबर सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. शूजित सरकार द्वारा निर्देशित अक्टूबर के जरिए नये चैप्टर को लेकर दर्शकों के सामने प्रस्तुत हुए हैं. पिंक, विकी डोनर, पीकू जैसे कुछ अलग फिल्मों का निर्माण करने वाली शूजित अक्टूबर फिल्म में लवस्टोरी का नया एंगल लेकर आए हैं. फिल्म दर्शकों को वरुण धवन और शूजित से काफी उम्मीदें हैं जिससे देखते हुए माना जा रहा है कि अक्टूबर पहले दिन 7-8 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब होगी.

रिलीज के पहले दिन फिल्म 7-8 करोड़ रुपये कमा सकती है. फिल्म जानकारों की मानें तो आशिकी 2 जैसी रोमांटिक फिल्म के काफी दिन बाद ऐसी रोमांटिक फिल्म आई है जिसे दर्शक काफी पसंद कर सकते हैं. फिल्म रोमांस जॉनर पर आधारित है जो बहुत ही अलग तरीके से प्यार को दर्शाती है. फिल्म क्रिटिक्स का मानना है कि फिल्म की कमाई धीमी जरूर शुरू होगी लेकिन वीकेंड तक फिल्म अच्छा बिजनेस कर लेगी. फिल्म के वीकेंड तक 24-25 करोड़ रुपये कमाने में सफल हो सकती है.

फिल्म की सफलता के लिए वरुण धवन भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. उन्होंने खुद ट्रेलर लॉन्च के वक्त कहा था कि ये स्टोरी ऑडियंस को काफी पसंद आएगी. क्योंकि ये फिल्म प्यार को अलग तरीके से दर्शाती है. फिल्म समक्षीकों के अनुसार फिल्म का क्लामेक्स जबरदस्त है जो दर्शकों का दिल जीत लेगा. फिल्म अक्टूबर से बनिता सिधू ने बॉलीवुड में एंट्री की है. ये फिल्म बनिता के करियर के लिए भी काफी मायने रखती है.

october movie review: प्यार को नए तरीके से दर्शाती है वरुण धवन और बनिता सिंधू की फिल्म अक्टूबर

Video: वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का थीम सॉन्ग रिलीज, सुनकर आप भी खो जाएंगे कहीं

Tags

Advertisement