Advertisement

फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा की मां का निधन, बोले- अब मैं अनाथ

नई दिल्ली, फिल्म जगत में एक बार फिर दुःख का माहौल है. जहां मशहूर फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने अपनी माँ को खो दिया है. सोमवार को बॉलीवुड के फिल्म निर्माता ने अपनी माँ के निधन की खबर को सोशल मीडिया पर साझा किया है. मैं अनाथ हो गया हूं- सुधीर मिश्रा फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा […]

Advertisement
फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा की मां का निधन, बोले- अब मैं अनाथ
  • June 14, 2022 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, फिल्म जगत में एक बार फिर दुःख का माहौल है. जहां मशहूर फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने अपनी माँ को खो दिया है. सोमवार को बॉलीवुड के फिल्म निर्माता ने अपनी माँ के निधन की खबर को सोशल मीडिया पर साझा किया है.

मैं अनाथ हो गया हूं- सुधीर मिश्रा

फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस दुखद समाचार को साझा करते हुए लिखा, मेरी महान मां एक घंटे पहले चली गईं. मेरी बहन और मैं दोनों ने जाते ही उनका हाथ पकड़ लिया और अब मैं आधिकारिक तौर पर एक अनाथ हो गया हूँ.

इसी कड़ी में सुधीर मिश्रा ने अगले दिन मंगलवार को एक अन्य ट्वीट में लिखा, “इस बीच मैं किसी बात को लेकर परेशान हो गया हूं और मेरी मां ने मेरे साथ सह-अस्तित्व किया… और ज्ञान की कुछ बातें…. मूल रूप से कहा… जाने भी दो” बता दें, सुधीर मिश्रा हिंदी फिल्म जगत के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. इसके साथ-साथ वह स्क्रिप्ट राइटर भी हैं. वह अपने करियर में कई नामी और बड़ी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं. साल 1983 में आई कुंदन शाह की फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ में सुधीर मिश्रा ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी.

बॉलीवुड में शोक की लहर

सुधीर मिश्रा की माता के निधन की जानकारी मिलते ही पूरे बॉलीवुड में दुःख की लहर दौड़ गई. जहां कई बड़े सेलेब्स ने उनकी माता के निधन पर शोक जताया है. बॉलवुड के कई कलाकारों ने इस खबर पर ट्वीट कर दुःख जताया है. इनमें बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, फरहान अख्तर, आयुष्मान खुराना का नाम शामिल है.

जहां अभिनेता आयुष्मान खुराना ने शोक जताते हुए लिखा, “प्लीज अपना ख्याल रखें डियर सर, दिल से संवेदनाएं।’ वहीँ फरहान अख्तर भी सुधीर की माँ के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. बता दें, सुधीर मिश्रा इंडस्ट्री को काफी लाजवाब फिल्मों से नवाज चुके हैं. जहां उनके निर्देशन में बनने वाली कुछ बेहतरीन फिल्मों के नाम, इस रात की सुबह नहीं, धारावी, हजारों खव्वाइशें ऐसी, चमेली, खोया खोया चांद, चमेली, अर्जुन पंडित हैं.

 

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement