नई दिल्ली, फिल्म जगत में एक बार फिर दुःख का माहौल है. जहां मशहूर फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने अपनी माँ को खो दिया है. सोमवार को बॉलीवुड के फिल्म निर्माता ने अपनी माँ के निधन की खबर को सोशल मीडिया पर साझा किया है. मैं अनाथ हो गया हूं- सुधीर मिश्रा फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा […]
नई दिल्ली, फिल्म जगत में एक बार फिर दुःख का माहौल है. जहां मशहूर फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने अपनी माँ को खो दिया है. सोमवार को बॉलीवुड के फिल्म निर्माता ने अपनी माँ के निधन की खबर को सोशल मीडिया पर साझा किया है.
फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस दुखद समाचार को साझा करते हुए लिखा, मेरी महान मां एक घंटे पहले चली गईं. मेरी बहन और मैं दोनों ने जाते ही उनका हाथ पकड़ लिया और अब मैं आधिकारिक तौर पर एक अनाथ हो गया हूँ.
Meanwhile I was upset about something and my Mother did co@e to me ..spoke some words of wisdom .. basically said …. LET IT BE .
— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) June 14, 2022
इसी कड़ी में सुधीर मिश्रा ने अगले दिन मंगलवार को एक अन्य ट्वीट में लिखा, “इस बीच मैं किसी बात को लेकर परेशान हो गया हूं और मेरी मां ने मेरे साथ सह-अस्तित्व किया… और ज्ञान की कुछ बातें…. मूल रूप से कहा… जाने भी दो” बता दें, सुधीर मिश्रा हिंदी फिल्म जगत के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. इसके साथ-साथ वह स्क्रिप्ट राइटर भी हैं. वह अपने करियर में कई नामी और बड़ी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं. साल 1983 में आई कुंदन शाह की फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ में सुधीर मिश्रा ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी.
My Mother passed away into the great beyond an hour ago . My Sister and I both held her hand as she went . I am now officially an orphan .
— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) June 13, 2022
सुधीर मिश्रा की माता के निधन की जानकारी मिलते ही पूरे बॉलीवुड में दुःख की लहर दौड़ गई. जहां कई बड़े सेलेब्स ने उनकी माता के निधन पर शोक जताया है. बॉलवुड के कई कलाकारों ने इस खबर पर ट्वीट कर दुःख जताया है. इनमें बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, फरहान अख्तर, आयुष्मान खुराना का नाम शामिल है.
— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) June 14, 2022
जहां अभिनेता आयुष्मान खुराना ने शोक जताते हुए लिखा, “प्लीज अपना ख्याल रखें डियर सर, दिल से संवेदनाएं।’ वहीँ फरहान अख्तर भी सुधीर की माँ के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. बता दें, सुधीर मिश्रा इंडस्ट्री को काफी लाजवाब फिल्मों से नवाज चुके हैं. जहां उनके निर्देशन में बनने वाली कुछ बेहतरीन फिल्मों के नाम, इस रात की सुबह नहीं, धारावी, हजारों खव्वाइशें ऐसी, चमेली, खोया खोया चांद, चमेली, अर्जुन पंडित हैं.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें