नई दिल्ली : बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक इस समय बॉयकॉट का ट्रेंड तेज है. सोशल मीडिया पर हर दूसरी फिल्म और स्टार का बॉयकॉट किया जा रहा है. हाल ही में अक्षय आमिर की फिल्मों का बॉयकॉट किया गया था. जिसके बाद अब विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म के एक गाने का जमकर विरोध किया जा रहा है. गाने के अंदर एक डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है जिसे लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स काफी भड़के हुए नज़र आ रहे हैं.
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर के गाने ने बवाल मचा दिया है. दरअसल ये आफत फिल्म के गाने ‘आफत’ पर मची है. फिल्म का गाना आफत सोशल मीडिया पर विवाद खड़े कर रहा है. ये बवाल मचा है गाने में रेप सीन के डायलॉग ‘भगवान के लिए छोड़ दो मुझे, छोड़ दो छोड़ दो मुझे’ को लेकर. दरअसल ये डायलॉग आम तौर पर फिल्मों में ही रेप सीन्स पर दिखाया जाता है. आमतौर पर इन फिल्मों में पुरानी फिल्मों के नाम शामिल हैं. ये कॉमन डायलॉग है जिसे आपने हर दूसरी हिंदी फिल्म में पाया होगा. लेकिन अब इसी एक लाइन को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स ने नाराज़गी जताई है.
सोशल मीडिया यूजर्स गाने को ट्रोल कर रहे है. एक यूजर का कहना है इस गाने को हर एडल्ट फिल्म की ओपनिंग में होने की जरूरत है. लोगों ने गाने के लिरिक्स को लेकर इससे यंग जनरेशन पर पड़ने वाले प्रभावों पर चिंता जताई है. एक यूजर ने लिखा- ‘मैं स्पीचलेस हूं. बॉलीवुड लगातार निराश कर रहा है. हर लिरिक्स में लड़कियों को किसी चीज की तरह परोसा जाता है.’ अब ऐसे ही ये पूरा गाना ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि गीतकारों के अंदर की क्रिएटिविटी मर चुकी है.
वहीं दूसरी ओर कई यूजर्स ने लाल सिंह चड्ढा की तरह लाइगर को भी बायकॉट करने की मांग की है. एक यूज़र ने लिखा – कैसे उन्होंने सोचा कि कूल मॉर्डन सॉन्ग के बीच में रेप सीन का ऐसा डायलॉग डालें. वहीं एक अन्य यूज़र के मुताबिक, इसे जरा भी स्वीकार नहीं किया जा सकता. बढ़ते विवाद के बाद मेकर्स की आफत कितनी बढ़ती है ये तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा. मेकर्स फिल्म के गाने के ये लाइनें हटाते हैं या नहीं, देखना होगा.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…