Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Film Kizie Aur Manny is now Dil Bechara: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म किजी और मौनी का नाम बदलकर हुआ दिल बेचारा

Film Kizie Aur Manny is now Dil Bechara: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म किजी और मौनी का नाम बदलकर हुआ दिल बेचारा

Film Kizie Aur Manny is now Dil Bechara: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म किजी और मैनी का टाइटल बदलकर दिल बेचारा कर दिया गया है. दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना संघी अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी. बता दें कि सुशांत और भूमि पेंडनेकर की फिल्म सोन चिड़िया 1 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Sushant Singh Rajput starrer Kizie Aur Manny film title is now Dil Bechara
  • February 8, 2019 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की अपकमिंग फिल्म किजी और मैनी का टाइटल चेंज कर दिया गया है. जी हां सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म किजी और मैनी का नाम बदलकर अब दिल बेचारा हो गया है. सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सोन चिड़िया की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच सुशांत की नई फिल्म किजी और मैनी के टाइटल को लेकर यह खबर सामने आई है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोन चिड़िया 1 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

दरअसल फिल्म और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की है. तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत की अगली फिल्म किजी और मैनी का नाम बदल दिया गया है. सुशांत की फिल्म का नाम किजी और मैनी से बदलकर दिल बेचारा कर दिया गया है. फिल्म दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक्ट्रेस संजना संघी लीड रोल में नजर आएंगी. संजना संघी इस फिल्म से ब़ॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बन रही फिल्म दिल बेचारा का डायरेक्शन मुकेश छाबरा कर रहे हैं. 

बता दें कि सुशांत सिंह इन दिनों अपनी फिल्म सोन चिड़िया के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. सोन चिड़िया की कहानी चंबल के डाकूओं पर आधारित है, जिसमें सुशांत एक डाकू का किरदार निभा रहे है. फिल्म में मनोज बावपेयी भी मौजूद हैं. 

Sushant Singh Rajput On Ankita Lokhande: क्या अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के साथ काम करने के लिए तैयार हैं सुशांत सिंह राजपुत, जानिए उन्होंने क्या कहा

Son Chiraiya Dialogue Promo: सुशांत सिंह और भूमि पेडनेकर की फिल्म सोन चिड़िया का डायलॉग प्रोमो आज रिलीज

 

Tags

Advertisement