Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘Film Kalki 2898’: फैंस का इंतजार होगा खत्म, इस दिन ‘फिल्म कल्कि 2898’ एडी का ट्रेलर हो सकता है रिलीज

‘Film Kalki 2898’: फैंस का इंतजार होगा खत्म, इस दिन ‘फिल्म कल्कि 2898’ एडी का ट्रेलर हो सकता है रिलीज

हैदराबाद: साउथ के स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी (‘Film Kalki 2898) है. जिसको उनके दर्शक लम्बे समय से इंतेजार कर रहे हैंं. फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और सुपर स्टार अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं.कल्कि 2898 एडी इस साल की बिग बजट फिल्म […]

Advertisement
‘Film Kalki 2898’: फैंस का इंतजार होगा खत्म, इस दिन ‘फिल्म कल्कि 2898’ एडी का ट्रेलर हो सकता है रिलीज
  • May 31, 2024 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

हैदराबाद: साउथ के स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी (‘Film Kalki 2898) है. जिसको उनके दर्शक लम्बे समय से इंतेजार कर रहे हैंं. फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और सुपर स्टार अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं.कल्कि 2898 एडी इस साल की बिग बजट फिल्म मानी जा रही है. इस फिल्म के अब तक तीन कलाकारों के लुक ही सामने आए हैं. जिसके बाद से फैंस फिल्म के ट्रेलर और उसकी रिलीज डेट का बहुत ही बेसब्री के साथ इंतेजार कर रहे हैं. अब इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. सुपर स्टार प्रभास की इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलजी होगा इस का खुलासा हो गया है.

7 जून को हो सकता है रिलीज

फिल्म कल्कि 2898 एडी (‘Film Kalki 2898) का ट्रेलर सात जून को रिलीज किया जाएगा. इस का पता एक X सोशल मीडिया अकाउंट से हुआ है. जबकि फिल्म के मेकर्स की ओर से अभी तक कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर की कोई अधिकारिका जानकारी नहीं दी गई है. चूंकि यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. जिसकी वजह से इस फिल्म के फैंस कयास लगा रहे हैं कि फिल्म के ट्रेलर को जून की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है. एक्टर प्रभास सहित कल्कि 2898 एडी की पूरी स्टार कास्ट इस समय फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है.

आईपीएल में हुआ था प्रमोशन

अभी जल्दी ही आईपीएल 2024 के मैच के दौरान फिल्म कल्कि 2898 एडी (‘Film Kalki 2898) का प्रमोशन12 सेकंड के लिए किया गया था. जिसके लिए इस फिल्म के मेकर्स ने 3 करोड़ रुपये खर्च किए. कहा जा रहा कि इस फिल्म के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने अलग से 40 से 60 करोड़ रुपये का बजट बनाया है. आपको बताते चलें कि कल्कि 2898 एडी’ ने पिछले साल सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में अपनी शानदार शुरुआत के बाद बड़े पैमाने पर वैश्विक प्रशंसा हासिल की थी. ‘कल्कि 2898 एडी’ नाग अश्विन द्वारा निर्देशित एक बहुभाषी फिल्म है, जो भविष्य में एक पौराणिक कथा से प्रेरित साइंस-फिक्शन फिल्म है.

ये भी पढ़ें- Trailer: Wolverine,Deadpool….ये हैं वो फिल्में जिनके ट्रेलर इसी साल हो चुके हैं रिलीज

Advertisement