• होम
  • मनोरंजन
  • S S Rajamouli: भारतीय सिनेमा की बायोपिक से एक बार फिर मचाएंगे धमाल, एक और ऑस्कर फिल्म बनाने की योजना

S S Rajamouli: भारतीय सिनेमा की बायोपिक से एक बार फिर मचाएंगे धमाल, एक और ऑस्कर फिल्म बनाने की योजना

मुंबई: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म मेकर एसएस राजामौली ने विदेश की धरती पर अपना इतिहास रच दिया है. बता दें कि राजामौली ने न सिर्फ देश का गौरव बढ़ाया है बल्कि पूरे हिंदुस्तान के लिए एक लकीर खींच दी है. हालांकि ऑस्कर में RRR के ‘नाटू नाटू’ ने पहली बार बेस्ट गाने के […]

'मेड इन इंडिया'
inkhbar News
  • September 21, 2023 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म मेकर एसएस राजामौली ने विदेश की धरती पर अपना इतिहास रच दिया है. बता दें कि राजामौली ने न सिर्फ देश का गौरव बढ़ाया है बल्कि पूरे हिंदुस्तान के लिए एक लकीर खींच दी है. हालांकि ऑस्कर में RRR के ‘नाटू नाटू’ ने पहली बार बेस्ट गाने के लिए भारत की तरफ से अवॉर्ड हासिल किया है और एक इतिहास कायम हो गया. बता दें कि भारत के शानदार डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार एसएस राजामौली ने नई फिल्म की अनाउंसमेंट की है.

‘मेड इन इंडिया’ प्रेजेंट

Dadasaheb Phalke Biopic Announcement Teaser; SS Rajamouli | Made in India | शेयर किया फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर, राजामौली के बेटे कार्तिकेय प्रोड्यूस करेंगे फिल्म - Dainik Bhaskar

बता दें कि एसएस राजामौली ने ‘मेड इन इंडिया’ की ऐलान करते हुए एक्स ट्विटर पर लिखा कि ‘जब मैंने पहली बार ये कहानी सुनी, तो इसने मुझे इमोशनली आकर्षित कर दिया. उन्होने अपने इंटरव्यू में कहा कि एक बायोपिक बनाना अपने आप में बहुत मुश्किल काम है और भारतीय सिनेमा के जनक के बारे में कल्पना करना और भी ज्यादा चैलेंजिंग है. बता दें कि मेरी एक टीम इसके लिए तैयार है और कमर कस चुकी है मैं बेहद गर्व के साथ ‘मेड इन इंडिया’ प्रेजेंट कर रहा हूं’. इस फिल्म का प्रोडक्शन राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय और वरुण गुप्ता कर रहे है और इसका डायरेक्शन नितिन कक्कड़ करने वाले है.

एसएस राजामौली कुछ ही महीने पहले तक RRR को लेकर बहुत चर्चा में रहे थे. साथ ही इस फिल्म ने पूरी दुनिया में डंका भी बजवाया है 95वें अकेडमी अवॉर्ड्स में उनकी फिल्म के ‘नाटू नाटू’ गाने से ऑस्कर जीता था और अब वो ‘मेड इन इंडिया’ को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए है. इस फिल्म को वरुण गुप्ता और एसएस राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय प्रोड्यूस कर रहे है. फ़िलहाल इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सुचना सामने नहीं आई है. बता दें कि ‘मेड इन इंडिया’ को मराठी, तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी.

Kangana Ranaut ने संसद भवन के अंदर फिल्म की शूटिंग करने की मांगी अनुमति, सामने आया नया अपडेट