Advertisement

फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर लगा ताला! सेंसर ने अभी तक नहीं किया पास, एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद सबसे पहले सिख समुदाय […]

Advertisement
फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर लगा ताला! सेंसर ने अभी तक नहीं किया पास, एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई
  • August 31, 2024 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद सबसे पहले सिख समुदाय ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की और अब फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है.

जान से मारने की धमकी

इस वीडियो में कंगना रनौत ने कहा, ”ऐसी कई अफवाहें चल रही हैं कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। लेकिन यह सच नहीं है. हालांकि हमारी फिल्म को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन अब इसका सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है.’ क्योंकि मुझे जान से मारने की बहुत धमकियां मिल रही हैं. सेंसर वालों को भी जान से मारने की खूब धमकियां मिल रही हैं.

“पंजाब दंगे न दिखाएं”

कंगना आगे कहती हैं, ऐसे में हम पर दबाव है कि हम मिसेज गांधी की हत्या न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं, तो मुझे नहीं पता कि फिर हम क्या दिखाएं? पता नहीं क्या हुआ कि मूवी अचानक ब्लैक आउट हो गई. मुझे यकीन तो नहीं हो रहा लेकिन मुझे इस देश के हालात और सोच पर तरस आता है.”

कब रिलीज होगी ये फिल्म

फिल्म में दरिद्र पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजरअंदाज किया गया. यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को सुपरस्टार पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी साल 1975 में भारत में लागू हुई ‘इमरजेंसी’ पर आधारित है. इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन होंगे. इस फिल्म में कांके के साथ भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

Also read…

कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा

Advertisement