मुंबई: आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल -2 को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म के डायरेक्टर और राइटर ने टी-सीरीज कंपनी के साथ मिलकर फिल्में बनाने का निर्णय लिया है। आयुष्मान खुराना जल्द ही ड्रीम गर्ल-2 को लेकर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है। मीडिया से बातचीत करते हुए फिल्म […]
मुंबई: आयुष्मान खुराना अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल -2 को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म के डायरेक्टर और राइटर ने टी-सीरीज कंपनी के साथ मिलकर फिल्में बनाने का निर्णय लिया है। आयुष्मान खुराना जल्द ही ड्रीम गर्ल-2 को लेकर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है। मीडिया से बातचीत करते हुए फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य ने फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा की है।
मीडिया से बातचीत करते हुए राज शांडिल्य ने कहा- मैंने ज्यादातर अपनी फिल्म की कहानी लिखने के लिए लोनावाला और इगतपुरी जाता हूं, लेकिन ड्रीम गर्ल 2 की कहानी मैंने अलग लोकेशन में लिखी है। दरअसल मैंने ड्रीम गर्ल-2 की कहानी को मनाली में लिखी है। कोरोना काल के दौरान हम मनाली में फंसे हुए थे, उसी दौरान फिल्म की कहानी पर काम हुआ था। फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट करीब 6 महीने में लिखी गई।
आयुष्मान इसके पहले पार्ट में पूजा नामक युवती की आवाज निकालने वाले मिमिक्री आर्टिस्ट के रोल में नजर आए थे। ट्रेड और फिल्म से जुड़े सूत्रों ने फिल्म से जुड़ी खास जानकारियां साझा की हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल महीने अगस्त से ही जारी है। फिल्म का पहला शेड्यूल मथुरा, आगरा और आसपास के इलाकों में पूरा हुआ है। फिल्म का पहला पार्ट 2019 में रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। ड्रीम गर्ल 2 में इस बार आयुष्मान के साथ नुसरत नहीं बल्कि अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। वहीं इस बार अभिषेक बनर्जी भी कॉमेडी का तड़का लगते नजर आएंगे। सीक्वल में अन्नू कपूर और मनजोत सिंह भी दिखेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्य कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं।
आज के दौर में आयुष्मान खुराना सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। वे बहुत टैलेंटेड है और उन्होंने पावर-पैक परफॉरमेंस की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। एक्टर ने ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘अंधाधुन’, ‘बधाई दो’, ‘अनेक’, ‘बाला’, ‘बरेली की बर्फी जैसे कई फिल्मों में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। आयुष्मान खुराना ने 2012 विक्की डोनर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फैंस आयुष्मान खुराना की स्क्रिप्ट चॉइस को खूब पसंद करते हैं और उनकी फिल्मों पर खूब भरोसा करते हैं।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त