नई दिल्ली : इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट डबल एक्सेल को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में कहानी दो ऐसी महिलाओं पर आधारित होगी जो प्लस-साइज हैं और अपने सपनों की तलाश में हैं. फिल्म सतराम रमानी के निर्देशन में बन रही है. फिल्म स्लाइस-ऑफ-लाइफ कॉमेडी ड्रामा होगी जो शरीर के वजन की रूढ़ियों को चुनौती देती है.

पसंद आ रहा है ट्रेलर

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी को अधिक वजन वाली महिलाओं के किरदार में दिखाया गया है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए लड़ती हैं. फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. हाल ही में सोनाक्षी और हुमा ने फिल्म को लेकर एक समाचार चैनल से बात की है. उन्होंने इस फिल्म को साइन करने के बाद वजन बढ़ाने और बॉडी शेमिंग का सामना करने के बारे में खुलकर बात की है. अभिनेत्रियां बताती हैं कि फिल्म बनाने का खयाल तब आया जब कोरोना काल था और जिम बंद थे.

बढ़ाया 15 किलो वजन

बता दें, चाहे बात सोनाक्षी सिन्हा की हो या फिर हुमा कुरैशी कि इंडस्ट्री में पहले से ही दोनों को बॉडी शेम किया जाता रहा है. इसलिए ये विषय दोनों के लिए काफी करीब है. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के लिए हुमा और सोनाक्षी दोनों ने अपना वजन बढ़ाया था. इस फिल्म के लिए दोनों अभिनेत्रियों ने करीब 15 से 20 किलो तक वेट पुटऑन किया था. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों अभिनेत्रियों का किरदार एक-दूसरे से अलग होते हुए भी काफी समान है. फिल्म का ट्रेलर देख कर फैंस फिल्म देखने की उत्सुकता दिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव