Gulshan Kumar Biopic Mogul Rajkumar Hirani: 'मी टू' अभियान के तहत फिल्म डायरेक्टर सुभाष कपूर पर भी यौन शोषण का आरोप लगा है. इसकी वजह से उनके हाथ से दिवंगत गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' चली गई. अब कहा जा रहा है कि आमिर खान अभीनीत इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी करेंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Gulshan Kumar Biopic Mogul Rajkumar Hirani: फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मोगुल’ का निर्देशन कर सकते हैं. इससे पहले फिल्म को सुभाष कपूर डायरेक्ट कर रहे थे. ‘मी टू’ कैंपेन के तहत उन पर भी यौन शोषण के आरोप लगे, जिसके बाद उनके हाथ से यह फिल्म चली गई. दूसरी ओर फिल्म के लीड एक्टर अभिनेता आमिर खान ने भी खुद को फिल्म से दूर कर लिया था. फिल्म के प्रोड्यूसर्स में भी वह शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टी-सीरीज के मालिकान भूषण कुमार ने आमिर खान को मना लिया है. आमिर के कहने पर फिल्म के निर्देशन को लेकर वह तीन दिन पहले राजकुमार हिरानी से मिले थे.
बताया जा रहा है कि अभी तक राजकुमार हिरानी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है लेकिन उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और फिल्म में आमिर खान की मौजूदगी को देखते हुए वह फिल्म के निर्देशन के लिए हामी भर सकते हैं. आमिर खान ने भी उनसे बात कर उन्हें फिल्म की कहानी को समझने का वक्त दिया है. बहुत हद तक यह तय माना जा रहा है कि राजकुमार हिरानी ही ‘मोगुल’ के डायरेक्टर होंगे. गौरतलब है कि इससे पहले राजकुमार हिरानी आमिर खान के साथ ‘थ्री इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी शानदार फिल्में बना चुके हैं.
बताते चलें कि कि टी सीरीज कंपनी के मालिक और भूषण कुमार के दिवंगत पिता गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म ‘मोगुल’ का बजट काफी बड़ा होगा. सूत्रों की मानें तो फिल्म में आमिर खान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा को कास्ट किया गया है. यह पहली बार है कि आमिर खान और सोनाक्षी सिन्हा एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म में दो और एक्ट्रेस के होने की बात सामने आ रही है लेकिन सबसे दमदार रोल सोनाक्षी का ही होगा. ‘मोगुल’ फिल्म 70 और 80 के दशक की कहानी होगी. इसमें गुलशन कुमार की जिंदगी के तमाम उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा. गुलशन कुमार की हत्या के पीछे दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी का हाथ बताया जाता है. ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि फिल्म में बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड को लेकर किस-किस पहलू को दर्शकों के सामने रखा जाएगा.