Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जुड़वा 2’ के बाद अब ‘बीवी न.1’ का रीमेक बनाएंगे डेविड धवन और वरुण धवन

‘जुड़वा 2’ के बाद अब ‘बीवी न.1’ का रीमेक बनाएंगे डेविड धवन और वरुण धवन

'जुड़वा 2' की कामयाबी के बाद एक बार फिर डेविड धवन अपनी फिल्म 'बीवी न.1' का रीमेक बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं. 'जुड़वा 2' की तरह सलमान खान की फिल्म 'बीवी न.1' के रीमेक में भी वरुण धवन नजर आएंगे.

Advertisement
Biwi no 1
  • December 23, 2017 11:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः ‘जुड़वा 2’ की कामयाबी के बाद एक बार फिर डेविड धवन अपनी फिल्म ‘बीवी न.1’ का रीमेक बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं. ‘जुड़वा 2’ की तरह सलमान खान की फिल्म ‘बीवी न.1’ के रीमेक में भी वरुण धवन नजर आएंगे. यानी पिता-पुत्र (डेविड धवन-वरुण धवन) की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के लिए रोमांटिक-कॉमेडी का कॉकटेल पेश करने जा रही है. साल 1999 में आई फिल्म ‘बीवी न.1’ में सलमान के साथ करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन नजर आईं थीं. फिल्म में अनिल कपूर और तब्बू ने भी अहम किरदार निभाया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बीवी न.1’ की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और स्क्रिप्ट फाइनल होते ही इसकी कास्टिंग शुरू की जाएगी. देखना होगा कि डैडी डेविड धवन इस बार वरुण के अपोजिट फिल्म इंडस्ट्री के किसी नए चेहरे को मौका देते हैं या फिर वरुण के साथ कोई हिट हीरोइन ही नजर आएगी. डेविड धवन और वरुण धवन की हिट जोड़ी की यह तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों ने ‘मैं तेरा हीरो’ और जुड़वा 2′ में साथ काम किया है. वरुण के बड़े भाई रोहित धवन भी डायरेक्टर हैं और वह ‘देसी बॉयज’ और ‘ढिशूम’ जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं.

गौरतलब है, एक्टर वरुण धवन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जाने-माने फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे होने के इतर वरुण ने एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. साल 2017 वरुण धवन के लिए काफी अच्छा रहा. इस साल उनकी दो फिल्में हिट रहीं. वरुण की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ और ‘जुड़वा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए काफी अच्छा कलेक्शन किया. ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ में उनके अपोजिट आलिया भट्ट थीं तो ‘जुड़वा 2’ में डबल रोल में नजर आए वरुण के साथ जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू ने फिल्म में लव केमिस्ट्री का तड़का लगाया.

 

करण जौहर की ब्रह्मास्त्र में अमिताभ के साथ नजर आएंगी आलिया भट्ट

ट्वीटर पर लोगों ने सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है का किया स्वैग से स्वागत

Tags

Advertisement