Oppenheimer: क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर ओटीटी पर रिलीज, जानें कैसे देख सकेंगे फिल्म

मुबई: फिल्म निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म ओपेनहाइमर रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. हालांकि ये चर्चित फिल्म इसी साल 22 जुलाई को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई थी. साथ ही इस फिल्म में हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सिलियन मर्फी, रॉबर्ट डाउन जूनियर समेत कई बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है. ये फिल्म दुनिया का पहला परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर बेस्ड है. हालांकि ये फिल्म काई बर्ड और दिवंगत मार्टिन जे. शेरविन के पुलित्जर पुरस्कार विजेता उपन्यास अमेरिकन प्रोमेथियस का रीमेक है.

फिल्म की कहानी

फिल्म ‘ओपनहाइमर’ भौतिक विज्ञानी जे रॉबर्ट ओपनहाइमर के जीवन और आविष्कार पर रूपांतरित है. बता दें कि जे रॉबर्ट ओपनहाइमर को परमाणु बम के पिता के रूप में जाना जाता है. दरअसल ये फिल्म उस भौतिक विज्ञानी के उत्थान और दुविधा को पर्दे पर दिखने वाली है. जिन्हें पहला परमाणु बम बनाने का श्रेय दिया जाता है. हालांकि इस प्रोजेक्ट के द्वारा ही दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पहले परमाणु हथियारों का निर्माण हुआ था. साथ ही हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराए गए. जिससे जापान में जीवन और संपत्ति का विनाश हुआ, ये इसका हिस्सा रहे हैं.

ओटीटी पर देखे फिल्म

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ‘ओपेनहाइमर’ को लेकर बहुत एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वो ये कहते हुए दिखाई दे रहें हैं कि ‘इस साल की सबसे बड़ी फिल्म प्राइम वीडियो स्टोर पर आ गई है. तो फिर अब इंतजार किस बात की है. बता दें कि आपको ये फिल्म देखने के लिए इसे पैसे देने पड़ेंगे. तभी आप इस फिल्म का मज़ा उठा पाएंगे. हालांकि ये शो अमेज़ॉन प्राइम वीडियो स्टोर पर आप देख सकते हैं.

Bollywood: बॉलीवुड: विदेश में जन्मी इन हसीनाओं ने बॉलीवुड में बनाई अपनी अलग पहचान, शोहरत और कमाई के मामले में हैं टॉप पर

Tags

bollywood news in Hindichristopher nolanEntertainment News In HindiNews in Hindioppenheimeroppenheimer on ottottprime video store
विज्ञापन