Aditya Dhar: आदित्य धर पर्दे पर दिखाने वाले है आतंकियों की हत्या की कहानी

मुंबई: फिल्म निर्देशक आदित्य धर ने अपनी डेब्यू फिल्म उरी द सर्जिकल स्टाइक से दमदार सफलता हासिल की थी. बता दें कि फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम मुख्य किरदार में नजर आए थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए थे और अब 4 साल बाद आदित्य एक बार फिर दर्शकों के लिए नई कहानी लेकर आ रहे हैं. बता दें कि आदित्य की अगली फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर होने वाली है. दरअसल ये फिल्म पाकिस्तान में हाल ही में हुई आतंकवादी हत्याओं से प्रेरित है.


नए तरीके की कहानी

बता दें कि आदित्य और उनकी टीम इसे अनोखे और बड़े पैमाने पर फिल्माने में लगी हुई है. हालांकि इस बार वो कुछ ऐसा बनाने जा रहे हैं जो पहले किसी हिंदी फिल्म में नहीं देखा गया है. दरअसल इसे अप्रैल-मई 2024 में फ्लोर पर ले जाया जाने वाला है. आदित्य बतौर निर्माता तीन फिल्मों की रिलीज की भी तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि जिनमें राजनीतिक थ्रिलर ‘धूम धाम’ और ‘बारामूला’ भी शामिल हैं.

उन्होंने इस विषय पर रिसर्च की है और जिस तरह से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. उससे वो काफी प्रभावित हैं. बता दें कि पाकिस्तान में आतंकवादी हत्याओं को कथित तौर पर भारतीय खुफिया एजेंसियों का समर्थन प्राप्त था और आदित्य इसे पर्दे पर जीवंत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Apurva: ‘अपूर्वा’ से तारा का खौफनाक फर्स्ट लुक आया सामने, जल्द ही देगी दस्तक

Tags

aditya dharaditya dhar moviesaditya dhar next moviebollywoodBollywood ImagesBollywood PhotosLatest Bollywood photoLatest Bollywood PhotographsUri
विज्ञापन